संदेश

अक्टूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुजरात के मोरबी नदी पर केबल पुल टूटने से 32 की मौत दर्जनों लापता

चित्र
  गुजरात कस्बे में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूटने से पुल पर सवार करीब 150 लोग डूब गए। उनमें से अब तक तीस लोगों की मौत की खबर है। ऐसा अनुमान है कि जिस समय यह पुल गिरा उस समय 150 से 400 लोग उस पर सवार थे। वर्तमान में अच्छे तैराक स्वामीनारायण मंदिर के पास नदी में गोता लगाकर लोगों की जान बचा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री बृजेश मेरजा के अलावा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से जानकारी मांगी व हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद देने की घोषणा की। बता दें कि पहले इस ब्रिज को 6 महीने के लिए रेनोवेशन के लिए बंद कर दिया गया था। 2 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार के बाद नए साल के दिन ही पुल को दर्शकों के लिए खोला गया था पुल पर 400 के करीब लोग  थे मौजूद  मोरबी में करीब 500 साल पहले रियासत काल में बनाया गया झूलता पुल रविवार शाम अचानक टूट गया। पुल पर 400...

ज्वेलरी की दुकान की तिजोरी तोड़ छ: लाख का माल चोरों ने किया पार

चित्र
 ज्वेलरी की दुकान का लॉकर तोड़कर छह लाख का गहना ले गए चोर दुकान से काफी दूर तीन कुंतल वजनी लॉकर उठा के गए चोर  जौनपुर/ जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में स्थित ज्वेलरी की दुकान से शुक्रवार की रात चोर नगदी सहित छह लाख रुपये का गहना उठा ले गए।घटना की सूचना पर पुलिस तथा डॉग स्क्वायड मौके पर  पहुंच कर खोजबीन में लग गयी।  क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी राजकुमार सेठ की सिरकोनी बाजार में  राजकुमार ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है।प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की रात को राजकुमार सेठ दुकान बंद करके घर चले गए।रात को चोर दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे तीन कुंतल वजनी लॉकर को दुकान से ढाई सौ मीटर दूर सिरकोनी स्टेशन की तरफ एक खेत मे ले गए।वहां उसको तोड़ कर उसमें रखा 25 ग्राम सोना तथा चांदी के लगभग पांच लाख के गहने तथा 12 हजार नगद उठा ले गए।सुबह खेत मे टूटा लॉकर देखकर लोगों को घटना का पता चला।सूचना पाकर राजकुमार सेठ पहुंच गए।उनके सूचना पर पुलिस तथा डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया।डॉग सिरकोनी क्रासिंग तक गया।उसके बाद वह वापस लौट आया।

विहिप नेता पर दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा

चित्र
 विहिप नेता पर दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा महराजगंज(जौनपुर) जमीनी विवाद में मंगलवार को हुई हवाई फायरिंग व मारपीट के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद नेता के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। महराजगंज के मीरापुर शिरोमणि निवासी नवल किशोर मिश्रा कानपुर रहते हैं।वह अपने पैतृक भूमि गांव के ही शोभनाथ मिश्रा को महीनों पूर्व बेच दिया था।जिसे लेकर नवल किशोर मिश्रा के छोटे भाई विश्व हिंदू परिषद नेता एवं रिटायर्ड फौजी एवं क्रेता शोभनाथ मिश्रा के बीच बंटवारे को लेकर विवाद लंबित है। जिसे लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में जमीन जुताई के विवाद में आमने-सामने हो गए। इस संदर्भ में प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि माताफेर मिश्रा मेरी बैनामे की जमीन को ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे।मैंने मना किया तो मारपीट कर मुझे व मेरे दादा शोभनाथ मिश्रा को घायल कर दिया।जान से मारने की नियत से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया। ग्रामीणों को आता देख आपनी पिस्टल लेकर घर में भाग गए।ऐसे में पुलिस ने बिहिप नेता एवं सात अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकद...

आज लगेगा सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण

चित्र
Shashi@jagran.Com:  आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है। आइसलैंड से ग्रहण शुरू हो गया है। इसे भारत में शाम 4 बजकर 29 मिनट से देखा जा सकता  है। यह शाम 6 बजकर 9 मिनट तक रहेगा। ---साल 2022 के आखिरी सूर्य ग्रहण की हुई शुरुआत भारत में शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा ग्रहण।  सूर्यग्रहण के बाद 8 नवंबर को चंद्रग्रहण पड़ रहा है। इससे पहले, महाभारत युद्ध से पहले 15 दो बार ग्रहण पड़ा था।  ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले से सूतक काल प्रभावी हो गया है। ग्रहण को भारत समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है। भारत में सूतक काल भोर में 4 बजे से शुरू हो गया है। ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर और भैया दूज 26 अक्टूबर की जगह 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दीपोत्सव भी इस साल पांच दिन की जगह 6 दिन तक चलेगा।  सूर्य ग्रहण में क्या न करें सूर्य ग्रहण के दौरान खाना नहीं चाहिए पूजा पाठ और शुभ कार्य नहीं करना चाहिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए ग्रहण में तुलसी और अन्य पेड़-पौधों को न छूना चाहिए ग्रहण के दौरान यात्रा नहीं करना चाहिए। ----सूर्य ग्रहण में क्या कर...

एक भारतीय ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के पीएम

चित्र
 ऋषि सुनक की जीत उस दिन हुई जब दुनिया भर में हिंदुओं ने दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने आने वाले ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक को "हार्दिक बधाई" भेजी जो पहले गैर-श्वेत और हिंदू प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा,"हार्दिक बधाई  जैसे ही आप यूके के पीएम बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सुनक की जीत उस दिन हुई जब दुनिया भर में हिंदुओं ने दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत की- बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव। सत्तारूढ़ टोरीज का नेतृत्व करने के लिए लिज ट्रस से हारने के कुछ ही हफ्तों बाद सुनक के भाग्य में एक आश्चर्यजनक उलटफेर किया। वरिष्ठ बैकबेंचर ग्राहम ब्रैडी ने कहा, पेनी मोर्डंट, बोरिस जॉनसन के नाटकीय रूप से बाहर निकलने के बाद अंतिम प्रतिद्वंद्वी अपने साथी सांसदों से आवश्यक 100 नामांकन हासिल करने में विफल रही। ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में चुने गए हैं। घोषणा के बाद बंद दरवाजों के पीछे अपनी पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते ...

---तीन मांह में कायाकल्प पूरा न होने पर पंचायतों के विरुद्ध होगी कार्रवाई --3 माह में पूरा होने पर सदन में उठेगा मामला

चित्र
---तीन मांह में कायाकल्प पूरा न होने पर पंचायतों के विरुद्ध होगी कार्रवाई --3 माह में  पूरा होने पर सदन में उठेगा मामला -- 19 पैरामीटर न पूरा करने वाले प्रधानों की खोलेंगे पोल  तेजी बाजार(जौनपुर) यदि 3 माह में विद्यालय के कायाकल्प का कार्य पूर्ण ना हुआ तो ग्राम पंचायतों के विरुद्ध होगी कार्रवाई। सदन में उठेगा मामला उक्त बातें बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने महराजगंज स्थित बाबू उदरेज सिंह क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि संगोष्ठी में ग्राम प्रधानों प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा। प्रदेश की योगी सरकार विद्यालय में 19 पैरामीटर पर कायाकल्प योजना के तहत टाइल्सीकरण,मरम्मत विद्युत कनेक्शन,नल से जल की आपूर्ति,शौचालय आदि का निर्माण करके सुसज्जित विद्यालय बनाना है।तांकि इन नौनिहालों को शिक्षण प्रशिक्षण में किसी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न हो।यदि 3 माह में ग्राम पंचायतें इस कार्य को नहीं पूरा करती तो उन पंचायतों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखूंगा।जो ग्राम पंचायतें विद्यालय का कार्य समय से पूरा कर लेंगे।उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जो ...

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खडगे भारी मतों से विजई

चित्र
  कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय  अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर  बनेंगे नए कांग्रेस अध्यक्ष।  इसी सोमवार को हुए चुनाव के नतीजे आज यानि बुधवार को आ गए हैं। खड़गे ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़गे के सामने कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर थे।  किसे कितने वोट मिले? कुल वोट पड़े- 9,385 मल्लिकार्जुन खड़गे- 7897 वोट शशि थरूर- 1072 वोट 416 वोट खारिज

डिवाइडर से टकराई बोलेरो 2 की मौत 1 घायल

चित्र
 है।  जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप बुधवार की भोर में लखनऊ से वापस लौट रही बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही हादसे के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य व्‍यक्ति की हालत इस हादसे में गंभीर बताई जा रही है। जानकारी होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया।वाराणसी के बड़ागांव में केन्द्राचल गांव निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर यादव पीडब्लूडी में एई के पद पर कार्यरत हैं। प्रभाकर मंगलवार को गाजीपुर जिले के सैदपुर धारजन गांव निवासी 24 वर्षीय अंकुर राय वाराणसी के लंका भगवानपुर निवासी 52 वर्षीय प्रवीण कुमार महन्थी के साथ किसी कार्य से बोलेरो से लखनऊ गए हुए थे। लखनऊ से वापस लौटते समय बक्शा क्षेत्र के रायबरेली जौनपुर मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान तेज गति से चल रहे वाहन के पलट जाने से उसमें सवार अंकुर राय और प्रवीण कुमार महन्थी की मौत हो गई, जबकि प्रभाकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचन...

निजी अस्पताल के कर्मचारी ने गोली मारकर किया आत्महत्या

चित्र
   मड़ियाहूं/ जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र  के मोकलपुर  निवासी युवक ने सोमवार की दोपहर स्वयं ही गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। धर्मराज कन्नौजिया (42 वर्ष) जनपद मुख्यालय स्थित आशीर्वाद हास्पिटल में कार्यरत था। करीब 12 बजे उसने असलहे से अपने माथे में गोली मार ली। खून से लथपथ हालत में स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संदर्भ में लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

महिला ने युवक का प्राइवेट पार्ट पकड़कर किया उसकी हत्या

चित्र
सुजानगंज थाना क्षेत्र के सर्वेमऊ में शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे नाली के विवाद में सत्य प्रकाश शुक्ला को उनके पड़ोसी महिला मिथिलेश और उसके बेटे ने मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई संतोष शुक्ला के तहरीर के आधार पर आज सुबह छः बजे के करीब सर्बेमऊ निवासी सत्य प्रकाश शुक्ला अपने घर के बगल को नाली को साफ कर रहा था तभी उनके पड़ोसी मिथिलेश मिश्र पत्नी साकेत मिश्र तथा उनके पुत्र विमल मिश्र पुत्र साकेत मिश्र ने जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें मारने लगे।उसके बाद मिथिलेश ने मृतक के निजी पार्ट को दबाकर गिरा दिया और विमल ने उसका गला दबा दबाकर तब तक मरते रहे जब तक उसकी मृत्यु नही हो गई ।उसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए परिजन प्राइवेट वाहन से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज ले गए जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस शव को थाने लेकर थाने आई।

मशीन पर सो रहे वृद्ध पर हमला, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

चित्र
 मशीन पर सो रहे वृद्ध पर हमला, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज महराजगंज/ जौनपुर मशीन पर सो रहे वृद्ध पर हमला होने के मामले मे पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। महराजगंज के गोंदालपुर निवासी खरभान बिंद बुधवार की रात घर से 200 मीटर दूर अपने पंपिंग सेट पर सो रहे थे।इसी दौरान वहां पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वृद्ध के हाथ पैर में गंभीर चोटे आई।शोर  सुनकर ग्रामीण जब तक वहां पहुंचे सभी हमलावर वहां से भाग चुके थे।ऐसे में घायल वृद्ध के पुत्र अनिल कुमार बिंद की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जमुना प्रसाद,लल्लू बिंद, अजय कुमार,विजय कुमार बिंद, संतोष कुमार आदि आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।खरभान एवं जमुना प्रसाद के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है।दोनों पक्षों के बीच अब तक मारपीट, छेड़खानी सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष महराजगंज शैलेंद्र पांडे का कहना है मामले की जांच चल रही है।आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

बदलापुर महोत्सव में 251 कन्याओं का होगा विवाह

चित्र
 बदलापुर महोत्सव में 251 कन्याओं का होगा विवाह महराजगंज/जौनपुर 1 व 2 नवंबर को आयोजित बदलापुर महोत्सव में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।  विधायक रमेश मिश्रा ने कहा बदलापुर महोत्सव हेतु शासन द्वारा ₹10 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। इस महोत्सव में 251 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा।इसके लिए शासन द्वारा एक करोड़ 28 लाख एक हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है।जिससे कन्याओं को उपहार दिया जाएगा। इसमें विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

महराजगंज डाकघर में नेट बैंकिंग सुविधा प्रारंभ

चित्र
महराजगंज(जौनपुर)  महराजगंज डाकघर में नेट बैंकिंग सुविधा प्रारंभ डाक घर पर बृहस्पतिवार से नेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रारंभ हो गई है। महराजगंज उप डाकपाल भंवर सिंह मीणा ने बताया  बचत खातेसुकन्या समृद्धि एवं पीपीएफ अकाउंट पर नेट बैंकिंग की सुविधा लागू हो चुकी हो चुकी है।कहीं से भी ग्राहक अपने खाते के बारे में नेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।भविष्य में अन्य सुविधाएं भी नेट बैंकिंग से जोड़ दी जाएंगी।

कैंडल मार्च निकालकर सपाइयों ने दिया मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि

चित्र
 कैंडल मार्च निकालकर सपाइयों ने दी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि  महराजगंज/जौनपुर कैंडल मार्च निकालकर सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया।  लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में महराजगंज पड़ाव से प्रारंभ हु आ कैंडल मार्च बालिका गेट पुरानी बाजार होते हुए लगभग 3 किलोमीटर तक की दूरी तय  कर पुनः पड़ाव पर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यकर्ता जब तक सूरज चांद रहेगा मुलायम तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।  इस दौरान विजय बहादुर, व्यापार मंडल महामंत्री पिंटू यादव,प्रेमचंद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अमेरिका में पाकिस्तानी वित्त मंत्री के खिलाफ लगे चोर चोर के नारे

चित्र
  पाकिस्‍तान की विश्‍व और उसके अपने लोगों के बीच किस तरह की छवि है इसका एक बानगी उस वक्‍त देखने को मिली जब वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे पाकिस्‍तान के वित्‍तमंत्री इशाक डार के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए गए। डार वाशिंगटन आईएमएफ से ऋण के सिलसिले में अधिकारियों से बैठक के लिए वहां पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्‍हें लेने के लिए पाकिस्‍तान के अमेरिका में तैनात राजदूत मसूद खान समेत अन्‍य अधिकारी वहां पर मौजूद थे। जैसे ही डार गलियारे में आए और अधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया, तभी पीछे से उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी। उनके खिलाफ एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाए। पाकिस्‍तान मीडिया की मानें तो इस दौरान डार को एयरपोर्ट पर लेने आए पीएमएल-एन के वर्जीनिया चैप्‍टर के अध्‍यक्ष मनी बट की नारेबाजी कर रहे लोगों से काफी तीखी नौकझोंक भी हुई। इस दौरान बट ने अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया। डार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इस दौरान एक व्‍यक्ति को डार को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है कि आप झूठे हैं, आप चोर हैं। इसके जवाब में डार ने भी उस व्‍यक्ति को झूठा कह...

ज्ञानवापी मामले में आया अदालत का फैसला

चित्र
  ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष को झटका लगा है। मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक जांच की मांग को वाराणसी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हिंदू पक्ष ने कार्बन डेटिंग की मांग की थी। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के साथ ही फैसला दोपहर ढाई बजे दिया गया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कार्बन डेटिंग के कारण शिवलिंग को नुकसान पहुंच सकता है। वादी पक्ष के अधिवक्‍ता विष्‍णु जैन ने कहा कि अदालत ने कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज कर दिया है। हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाकर इसे चैलेंज करेंगे। हम अभी तिथि नहीं बता सकते लेकिन जल्द ही इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट जाकर इसपर वहां चैलेंज किया जाएगा। लंबे समय से अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले में अब सुनवाई पूरी होने के साथ ही फैसला आखिरकार दोपहर ढाई बजे आ गया। इसके पूर्व दोनों पक्षों को सुनने और आपत्ति दाखिल करने के लिए समय देने के बाद अदालत में अब सुनवाई और बहस का दौर खत्‍म हो चुका था। ऐसे में शुक्रवार को अदालत द्वारा इस मामले में फैसले का इंतजार दोनों पक्षों को था। अदालत ने फैसला स...

अमेरिका में गोलीबारी पांच की मौत

 अ मेरिका के उत्तर कैरोलिना में गोलीबारी हुई है। एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। गोलीबारी में कुछ लोग घायल भी शाम करीब पांच बजे हुई है। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। गोलीबारी की घटना के बाद शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में पुलिस अधिकारी समेत दो लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मेयर ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हमें कुछ और करने की जरूरत है। इस तरह की नासमझ हिंसा को रोकने की जरूरत है। संदिग्ध गिरफ्तार बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला गोरा किशोर है। उसके पास लंबी बंदूक देखी गई है। फिलहाल उसको हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल सका है।

पहाड़ की चट्टान गिरने से दस वाहनों समेत सात लोग दबे

  हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में बड़ा हादसा हुआ है। पड़ोसी क्षेत्र के गांव बिजासना में बृहस्पतिवार देर रात खनिज कार्यों से जुड़ी एक पहाड़ की चट्टान गिरने से उसके नीचे करीब 7 लोग दब गए।  पहाड़ की चट्टान गिरने के चलते लोगों के अलावा इसके नीचे 10 से अधिक वाहनों के भी दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। बावजूद इसके अब तक किसी भी व्यक्ति को बाहर निकाला जा सका है। वहीं, पहाड़ की चट्टान गिरने के चलते मलबे में दबने वाले अधिकांश लोग फिरोजपुर झिरका के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी व्यक्ति खनन कार्य से जुड़े हुए थे। अचानक हुई हादसे से आसपास मौजूद लोग दहशत में हैं। ब्लास्ट  के दौरान हादसा मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर झिरका उपमंडल से सटे राजस्थान के गांव बिजासना में राजस्थान सरकार सरकार ने लीज धारकों को खनन कार्य के लिए प्लीज आवंटित की हुई हैं। बृहस्पतिवार की देर रात इनमें ब्लास्टिंग के बाद पत्थर निकाला जा रहा था तभी अचानक से पहाड़ की एक बड़ी चट्टान नीचे खनन कार्य कर रहे लोगों के ऊपर आ पड़ी। इस दुर्...

गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खडगे को समर्थन देने की किया अपील

चित्र
    कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जबरदस्त टक्कर हैं। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई कि कां ग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदाता वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को वोट देंगे। गहलोत का कहना है कि खड़गे का पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से खास जुड़ाव है। खड़गे को समर्थन देने की अपील गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में कहा, खड़गे का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ खास संबंध है। वो सभी विपक्षी दलों को साधने में सक्षम हैं, जिसकी आज जरूरत है। गहलोत ने उम्मीद जताई है कि सभी मतदाता मल्लिकार्जुन खड़गे को भारी बहुमत से सफल होने में मदद करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होना है और मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। एवं

जाने क्यों नहीं होगी मुलायम सिंह की तेरहवीं, सैफई में नहीं होती किसी की तेरहवीं,

चित्र
  नहीं होगी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं, जानिये क्यों लिया गया ये निर्णय ? लखनऊ,  समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंच तत्व में विलीन हो गए। आज परिवार के लोगों ने शुद्धिकरण संस्कार में भाग लिया लेकिन मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के आयोजन को लेकर मना कर दिया। आज सुबह अख‍िलेश प‍िता की अस्‍थ‍ियां लेने के ल‍िए गए और उसके बाद पर‍िवार के साथ शुद्ध‍िकरण संस्‍कार में शाम‍िल हुए। अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव शुद्धिकरण संस्कार के लिए परिवार संग मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के घर पर पहुंचे। जहां अखिलेश यादव, बेटे अर्जुन यादव, प्रतीक यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव व परिवार के अन्य लोगों ने मुंडन करवाया। नेताजी का पूरा परिवार भाई अभय राम सिंह, राजपाल सिंह, शिवपाल सिंह, रामगोपाल यादव भतीजे धर्मेंद्र यादव, कार्तिकेय यादव, अंकुर यादव, अंशुल यादव, प्रतीक यादव पुत्र, तेज प्रताप सिंह आदि मौजूद थे । लेकिन ये बताया गया कि तेरहवीं नही की जायेगी। परंपरा के अनुसार सैफई में तेरहवीं संस्कार नहीं होता है लिहाजा अंत्येष्टि के 11वें दिन बाद शुद्धिकरण यज्ञ का आयोजन होगा...

मानदेय न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन काम ठप करने की चेतावनी

चित्र
  मानदेय न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन, ---काम ठप करने की दिया चेतावनी तेजी बाजार(जौनपुर) मानदेय न मिलने से नाराज सहोदररपुर एवं भटपुरा पावर हाउस के संविदा कर्मियों ने महराजगंज विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करते हुए एसडीओ सुरेंद्र कुमार को सौंपा ज्ञापन। बुधवार को एसएसओ एवं लाइनमैन के पद पर तैनात संविदा कर्मियों ने विद्युत उप केंद्र पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संविदा कर्मी तेज बहादुर सिंह ने कहा नवरात्रि,विजयदशमी,करवा चौथ आदि त्योहारों के बावजूद हमें अगस्त सितंबर महीने का हमारा मानदेय नहीं मिला है।ऐसे में हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि आगामी दिवाली तक बकाया मानदेय नहीं मिला तो हम काम बंद करने को मजबूर होंगे।  इस दौरान जेई रंजीत यादव,अंकित उपाध्याय, प्रेम कुमार,अंकुश मिश्रा मिथिलेश सरोज, विमलेश मौर्,या शिव कुमार गिरी, अनिल कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार,रमेश चंद्र, आदि दर्जनों संविदा कर्मी मौजूद रहे हैं।

रामलीला मंचन शिवजी की हुई हार्ट अटैक से मौत

चित्र
  रामलीला मंचन शिवजी की हुई हार्ट अटैक से मौत मछली शहर/जौनपुर रामलीला मंचन के दौरान शंकर जी का पाठ कर रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से हुई मौत।मचा कोहराम। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श रामलीला समिति बेलासन की टीम रामलीला मंचन का मंचन कर रही थी।शिवजी की आरती के दौरान शंकर जी का पाठ कर रहे रामप्रसाद उर्फ छब्बन पांडे (55 वर्ष) लड़खड़ा कर स्टेज पर ही गिर पड़े। कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में पर्दा बंद कर उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में रामलीला का मंचन रोक दिया गया।

मुलायम सिंह ने जीवन की अंतिम सभा किया था जौनपुर में

चित्र
संबंधों को निभाना जानते थे मुलायम  समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने चार मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कोलाहलगंज में अपने जीवन की अंतिम चुनावी जनसभा की थी। उनकी जनसभा के बाद सपा के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव को चुनाव में जीत मिली थी। मुलायम का जलवा इस बात से भी माना जा रहा था कि पूर्वांचल में सपा ने विधानसभा में भाजपा से अधिक सीटें विस में हासिल की थीं। इसमें मुलायम फैक्‍टर भी माना जाता रहा है।  तबीयत खराब होने के बावजूद पूरे प्रदेश में सिर्फ एक जगह चुनाव प्रचार करना चर्चा का विषय बना हुआ था।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं से प्रदेश की तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव के लिए वोट और सपोर्ट दोनों मांगा था और लोगों में जोश था। कि मुलायम सिंह यादव ने अपने पार्टी के किसी भी प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा नहीं की थी, लेकिन स्वर्गीय पारसनाथ यादव की बेटे के लिए तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने चुनावी सभा किया। इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पार्टी क...

मुलायम का शव पहुंचा सैफई, योगी सहित अनेकों ने दिया श्रद्धांजलि

चित्र
  स माजवादी पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को तीन बजे इटावा के सैफई में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   ने सोमवार शाम को इटावा के सैफई में मुलायम सिंह यादव की कोठी में उनकी पार्थिव देह का अंतिम दर्शन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह तथा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी नेताजी का अंतिम दर्शन किया।  सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचने के पांच मिनट बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके आवास पहुंच गए। वह शाम करीब सवा पांच बजे सैफई हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर से उतरे। वह मुलायम का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचने से पहले ही हवाई पट्टी पहुंच गए थे। यहां वह इंतजार करते रहे। पार्थिव शरीर आने की सूचना के बाद वह मुलायम सिंह के आवास पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ सपा से राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी थे। उनकी पार्थिव देह को मंगलवार सुबह तक कोठी में ही रखा जाएगा। इसके बाद उसको सैफई महोत्सव के पंडाल में रखा जाएगा। रक्षा मंत्री राज...

विधायक ने कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण कार्य का किया शिलान्यास

चित्र
    विधायक ने कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण कार्य का किया शिलान्यास महराजगंज(जौनपुर) कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण व मरम्मत हेतु शासन द्वारा 124.25 लाख स्वीकृत होने पर बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने इस पंप कैनाल के आधुनिकीकरण व मरम्मत  कार्य का किया शिलान्यास।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा बदलापुर विधानसभा के तीन पंप कलम का आधुनिकीकरण कार्य संपन्न हो चुका है।कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण व मरम्मत कार्य हेतु शासन द्वारा 12410 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके है।प्रथम किश्त के रूप में लघु डाल नहर खंड को ₹40 लाख प्राप्त हो चुके हैं।पंप कैनाल के मोटर,केबल,तार,नहर, कुलाबा आदि की मरम्मत किया जाना है।अभी तक यह पंप कैनाल अपनी क्षमता का 25% सिंचाई कर पाता था।लेकिन मरम्मत जाने के बाद 100% क्षमता के साथ दर्जनों गांव में इसके पानी से सिंचाई होगी।योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने हेतु सिंचाई की सुविधा हेतु बंद नहर को चालू करवा रही है।अगले 5 महीनों में इस पंप के आधुनिकीकरण का कार्य संपन्न हो जाएगा।जर्जर बक्शा लोहिंदा मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान युवा भाजपा नेता ...

धरतीपुत्र मुलायम सिंह के जीवन पर एक प्रकाश

चित्र
मुलायम सिंह यादव (जन्म : 22 नवम्बर 1939-10 अक्टूबर 2022) भारत के एक राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। वे भारत के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं।        वे मूलतः एक शिक्षक थे किन्तु शिक्षण कार्य छोड़कर वे राजनीति में आये तथा समाजवादी पार्टी बनायी थी।      मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाँव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ। मुलायम सिंह यादव अपने पाँच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव इनके चचेरे भाई हैं। पिता सुघर सिंह उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे किन्तु पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थूसिंह को मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती- प्रतियोगिता में प्रभावित करने के पश्चात उन्होंने नत्थूसिंह के परम्परागत विधान सभा क्षेत्र जसवन्त नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।       राजनीति में आने से पूर्व मुलायम सिंह यादव  आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एम०ए०...

सपा संस्थापक पूर्व सीएम मुलायम सिंह का हुआ निधन*

चित्र
   समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली। वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे। वहीं 2 अक्टूबर से लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर थे। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की पुष्टि की है। इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव की हालत 2 अक्टूबर से लगातार गंभीर बनी हुई थी। वह 2 अक्टूबर से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही उन पर दवाईयों का कोई असर नहीं हो रहा था। उनकी किडनी की समस्या भी बढ़ गई थी। इटावा के सैफई में होगा अंतिम संस्कार जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के सैफई में होगा। अगले कुछ घंटों बाद उनका शव सैफई ले जाया जाएगा।

बारावफात जुलूस में विद्युत करंट लगने से 4की मौत

बहराइच  थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग झुलस गए हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।           पुलिस की माने तो यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गया। इसको लेकर चल रहे लोग की चपेट में आ गए। जिसमें से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

 हत्या कर फेंकी अज्ञात युवक की लाश पाए जाने से सनसनी                       जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव स्थित ईदगाह के पीछे हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की लाश को काफी देर तक पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन फिर भी उसकी पहचान नहीं हो सकी।          बताया गया है कि रविवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसकी लाश देखकर एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को काफी देर तक पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक नीले रंग का लोवर और हरी कलर की टी शर्ट पहने हुए था उसका रंग सांवला था। मृतक की लाश देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसका गला घोट कर हत्या की गई है।        फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सरायख्वाजा पुलिस मृतक के बारे में छानबीन कर रही है।

नकली सोना दिखाकर असली सोना ठगने वाले ठग गिरफ्तार

 नकली सोना व बच्चों वाला नोट दिखाकर असली सोना ठगने वाले 3 शातिर ठग धराए, आधा किलो ‘सोना’ बरामद           गाजीपुर सादात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोना दिखाकर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को समता डिग्री कॉलेज के पास अवैध तमंचा, नकली पीली धातु व नकली नोट संग गिरफ्तार किया। पुलिस ने शादियाबाद के अंदोखर निवासी लौटू राम, सलिकपुर निवासी धुरपति बिंद व सादात विराराय पट्टी निवासी रामधारी राजभर को धर दबोचा। उनके पास से 500 ग्राम पीली धातु, 2000, 500 व 200 रुपये के कुल 1 लाख 33 हजार 800 के बच्चों वाले नकली नोट बरामद हुए। एक के पास तमंचा व जिंदा कारतूस भी मिला।          उन्होंने बताया कि वो पीली धातु व नकली नोट दिखाकर लोगों से असली धातु ठग लेते थे। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश ने मारी बाजी

चित्र
 जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश ने मारी बाजी जौनपुर  जायसवाल समाज सेवा समिति के प्रबंधक तंत्र के चुनाव में ओम प्रकाश जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। जौनपुर स्थित जायसवाल धर्मशाला में रविवार को हुए चुनाव में का परिणाम शाम 3:00 बजे चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने वोटों की गिनती के बाद घोषित कर दिया। जिसमें ओमप्रकाश जायसवाल पूर्वांचल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेमंत जायसवाल को आठ वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। सुरेन्द्र जायसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विष्णू सहाय को 14 वोटों से हराकर महामंत्री पद पर विजेता घोषित किए गए।राधेरमण जायसवाल प्रदीप कुमार को 14 वोटों से हराकर कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। उपाध्याय पद पर राजेश जायसवाल ने अशर्फी लाल जायसवाल को 18 वोटों से पराजित किया। जबकि उपमंत्री पद पर वृजेश कुमार जायसवाल,आय व्यय निरीक्षक पद पर रमेश चंद्र जायसवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य पद पर अनिल कुमार जायसवाल, अशोक जायसवाल, उमेश जायसवाल,पवन जायसवाल,प्रेम नारायण जायसवाल, राकेश कुमार जायसवाल, राजेश जायस...

राज्यपाल पद से हटते हीं सीबीआई ने किया सत्यपाल मलिक से पूछताछ

चित्र
    सीबीआई ने  पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक से उन आरोपों की बाबत पूछताछ की है जिसमें उन्‍होंने दावा किया था कि जब वे जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल थे तब 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्‍हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। बता दें कि सत्य पाल मलिक के इन आरोपों के आधार पर जम्मू-कश्मीर में अप्रैल में भ्रष्टाचार के दो मामले दर्ज किए गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआ की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआइ ने इन्‍हीं मामलों की छानबीन के तहत यह पूछताछ  की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई टीम ने इस हफ्ते की शुरुआत में उनकी टिप्पणियों का विवरण लिया। यह पूछताछ तब हुई है जब राज्यपाल के रूप में मलिक का पांच साल का कार्यकाल चार अक्टूबर को खत्‍म हुआ है। सत्‍यपाल मलिक को वर्ष 2017 में बिहार के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में साल 2018 में उन्‍हें जम्मू-कश्मीर भेजा गया। जम्मू-कश्मीर में सत्‍यपाल मलिक के कार्यकाल के दौरान अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्‍त किया गया था। सत्‍यपाल मलिक ने किसान आंदोलन के दौरान कें...

युवती की फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी

( जौनपुर) क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी युवती ने शुक्रवार की देर शाम अपने कमरे में लगे पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच कर रही है। हुसैनाबाद गांव में शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे रंजना (18) पुत्री बसंत लाल शव कमरे में लगे पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे के फंदे में लटकता मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवती मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

न्यायालय के आदेश पर घटना के 2 वर्ष बाद दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा

 न्यायालय के आदेश पर 2 वर्ष बाद दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा  महराजगंज(जौनपुर) न्यायालय के आदेश पर घटना के 2 वर्ष बाद पुलिस ने दो के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। महराजगंज के बाहर पुर खुर्द निवासी गयादीन सरोज ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था की गांव के ही हीरालाल सरोज एवं उनके पुत्र लवकेश सरकारी खड़ंजा उखाड़ कर रास्ते को खेत में मिला लिए हैं।ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने के लिए वहां पर कटीला तार फैलाकर उसमें करंट प्रवाहित करते थे।20 जुलाई 2020 की रात वह घर से खाना खाकर बाग में रखवाली करने जा रहा था। रास्ते में कटीला तार जमीन पर पड़ा होने पर उसे सावधानीपूर्वक हटाना चाहा लेकिन विपक्षी द्वारा तारों में प्रवाहित किए गए करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। मेरे बाएं हाथ की दो अंगुली व दाएं हाथ की तीन अंगुली सडन उत्पन्न होने के कारण जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा काट दी गई। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर महराजगंज पुलिस ने बाहरपुर खुर्द निवासी हीरालाल सरोज एवं उनके पुत्र लवकेश के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नहर में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

 नहर में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी तेजी बाजार (जौनपुर) शारदा सहायक खंड 36 नहर में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। सुजानगंज थाना क्षेत्र के मनिकापुर स्थित शारदा सहायक खंड 36 नहर में पुलिया के पास बने ब्रेकर में फंसे युवक के शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया।युवक के शरीर पर टी-शर्ट एवं पेंट था।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुजानगंज का कहना है शव  एक हफ्ते पुराना होने से बुरी तरह दुर्गंध आ रही है। जिससे शिनाख्त नहीं हो सकी।मामले की जांच चल रही है।

राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
प्रतियोगिता से छात्रों में शोध सृजनात्मकता का विकास संभव तेजी बाजार (जौनपुर) छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए विज्ञान आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन महराजगंज स्थित विपिन कुमार पांडे बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज अरविंद पांडे ने कहा बच्चों में सृजनशीलता क्रियात्मकता एवं विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।कुल 46 विद्यालयों के 138 बच्चों ने इस क्विज में भाग लिया‌।जिसमें कोल्हुआ कंपोजिट विद्यालय की शिवानी सिंह को प्रथम स्थान,सेतापुर की रिया यादव द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठेंगहां की अस्मिता गौतम को तृतीय, महराजगंज के गौरव को चतुर्थ, एवं कठार के सौरभ तिवारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया।इन सभी छात्रों को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करने हेतु चयनित किया गया है।इन्हें मॉडल बनाने हेतु ₹1000 की राशि प्रदान की गई है। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान पाने वाले छात्रों को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।  इस अव...

आधी बरसात के कारण फसल जमींदोज किसान परेशान

चित्र
 आंधी और बरसात के कारण फसल गिरने से किसान परेशान  महराजगंज(जौनपुर) बीती रात आई आंधी बरसात के कारण महराजगंज के उदय भान पुर,चकदौदहा,कोल्हुआ, सदरूद्दीन पुर आदि गांवों में सैकड़ों बीघा धान की फसल जमींदोज हो गई। उदय भान पुर निवासी शीतला प्रसाद सिंह का लगभग तीन बीघा धान,रामदवर चौरसिया का एक बीघा धान,रामलवटन यादव का डेढ़ बीघा धान, की धान की फसल जमीन पर गिर गई। वहीं विनीत सिंह महात्मा का लगभग 5000 गोभी के फूल नष्ट हो गएं।कोल्हुआ में अच्छेलाल गौतम, राजेश सिंह आदि।चकदौदहां में शैलेंद्र सिंह पाण्डेय, राकेश सिंह आदि उन किसानों की धान की फसल जमींदोज हुई है जो लगभग तैयार हो चुकी थी। ऐसे में किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। जानकारी के अभाव में किसान फसल बीमा के लाभ से पूरी तरह वंचित है।

ससुराल की चौखट पर धरना दे रही महिला का अनशन समाप्त

चित्र
  खेतासराय/जौनपुर क्षेत्र के जमदहा गांव में पति की बेवफ़ाई से क्षुब्ध पाँच दिन से दुधमुंही बेटी के साथ धरने पर बैठी विवाहिता को ग्राम प्रधान ने गुरुवार को जूस पिलाकर धरना समाप्त करा दिया ।  एडीजी के संज्ञान लेने से बैक फुट पर आई पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों पर पाँच धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । ब्लॉक से आए डॉक्टरों ने गर्भवती महिला का चेकअप किया । पति से धोखा खाई विवाहिता को न्याय दिलाने के लिए गांव के लोग हाथों हाथ लिए है । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर की मूल निवासी सुनीता यादव का महाराष्ट्र में गार्ड की नौकरी करने के दौरान इसी गांव निवासी मिंटू प्रजापति से प्रेम विवाह कर शादी रचाई । इसी दरम्यान उसे देढ़ साल की बेटी नव्या का जन्म हुआ । दोनों मिया बीवी के रूप में रह रहे थे । मौजूदा समय मे पेट मे सात माह का गर्भ है । पति ने बिन बताए महाराष्ट्र से भागकर गांव आया तो तीन माह के इंतजार के बाद वह बेटी के साथ गांव धमक पड़ी । पुलिस ने सुनीता को ससुराल में प्रवेश दिलाया। दो माह उसे ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा । दो सप्ताह पहले सुनीता को ससुराल वालों ने घर से न...

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या

  कुशीनगर प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या चार गिरफ्तार कुशीनगर  रविवार की रात गर्लफ्रेंड से उसके घर मिलने पहुंचे युवक की चाकू और भाला घोंपकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जबकि गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में ले लिया गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।           हत्या की सूचना मिलते ही रात में ही एसपी धवल जायसवाल, एडिशनल एसपी रितेश सिंह और सीओ समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।               जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर प्रसाद 22 साल का बेटा विकास प्रसाद निवासी रहसू सोमालीपट्टी थाना पटहेरवा रविवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया हुआ था। मृतक के पिता का कहना है कि लड़की ने लड़के को मिलने के लिए बुलाया था, विकास रात को ही मोटरसाइकिल से लड़की से मिलने के लिए उसके घर गया। देर रात सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है।          ...