मानदेय न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन काम ठप करने की चेतावनी


 मानदेय न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन,

---काम ठप करने की दिया चेतावनी

तेजी बाजार(जौनपुर)

मानदेय न मिलने से नाराज सहोदररपुर एवं भटपुरा पावर हाउस के संविदा कर्मियों ने महराजगंज विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करते हुए एसडीओ सुरेंद्र कुमार को सौंपा ज्ञापन।

बुधवार को एसएसओ एवं लाइनमैन के पद पर तैनात संविदा कर्मियों ने विद्युत उप केंद्र पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संविदा कर्मी तेज बहादुर सिंह ने कहा नवरात्रि,विजयदशमी,करवा चौथ आदि त्योहारों के बावजूद हमें अगस्त सितंबर महीने का हमारा मानदेय नहीं मिला है।ऐसे में हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि आगामी दिवाली तक बकाया मानदेय नहीं मिला तो हम काम बंद करने को मजबूर होंगे। 

इस दौरान जेई रंजीत यादव,अंकित उपाध्याय, प्रेम कुमार,अंकुश मिश्रा मिथिलेश सरोज, विमलेश मौर्,या शिव कुमार गिरी, अनिल कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार,रमेश चंद्र, आदि दर्जनों संविदा कर्मी मौजूद रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान