मशीन पर सो रहे वृद्ध पर हमला, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
मशीन पर सो रहे वृद्ध पर हमला, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
महराजगंज/ जौनपुर
मशीन पर सो रहे वृद्ध पर हमला होने के मामले मे पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महराजगंज के गोंदालपुर निवासी खरभान बिंद बुधवार की रात घर से 200 मीटर दूर अपने पंपिंग सेट पर सो रहे थे।इसी दौरान वहां पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वृद्ध के हाथ पैर में गंभीर चोटे आई।शोर सुनकर ग्रामीण जब तक वहां पहुंचे सभी हमलावर वहां से भाग चुके थे।ऐसे में घायल वृद्ध के पुत्र अनिल कुमार बिंद की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जमुना प्रसाद,लल्लू बिंद, अजय कुमार,विजय कुमार बिंद, संतोष कुमार आदि आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।खरभान एवं जमुना प्रसाद के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है।दोनों पक्षों के बीच अब तक मारपीट, छेड़खानी सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष महराजगंज शैलेंद्र पांडे का कहना है मामले की जांच चल रही है।आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें