विधायक ने कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण कार्य का किया शिलान्यास
विधायक ने कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण कार्य का किया शिलान्यास
महराजगंज(जौनपुर)
कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण व मरम्मत हेतु शासन द्वारा 124.25 लाख स्वीकृत होने पर बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने इस पंप कैनाल के आधुनिकीकरण व मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा बदलापुर विधानसभा के तीन पंप कलम का आधुनिकीकरण कार्य संपन्न हो चुका है।कंधी पंप कैनाल के आधुनिकीकरण व मरम्मत कार्य हेतु शासन द्वारा 12410 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके है।प्रथम किश्त के रूप में लघु डाल नहर खंड को ₹40 लाख प्राप्त हो चुके हैं।पंप कैनाल के मोटर,केबल,तार,नहर, कुलाबा आदि की मरम्मत किया जाना है।अभी तक यह पंप कैनाल अपनी क्षमता का 25% सिंचाई कर पाता था।लेकिन मरम्मत जाने के बाद 100% क्षमता के साथ दर्जनों गांव में इसके पानी से सिंचाई होगी।योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने हेतु सिंचाई की सुविधा हेतु बंद नहर को चालू करवा रही है।अगले 5 महीनों में इस पंप के आधुनिकीकरण का कार्य संपन्न हो जाएगा।जर्जर बक्शा लोहिंदा मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा।
इस दौरान युवा भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख पति विनय कुमार सिंह,राहुल मिश्रा, आजाद सिंह,मंडल अध्यक्ष बलबीर गौड़,मैन बहादुर यादव,अभिषेक राहुल सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें