अमेरिका में पाकिस्तानी वित्त मंत्री के खिलाफ लगे चोर चोर के नारे
पाकिस्तान की विश्व और उसके अपने लोगों के बीच किस तरह की छवि है इसका एक बानगी उस वक्त देखने को मिली जब वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए गए। डार वाशिंगटन आईएमएफ से ऋण के सिलसिले में अधिकारियों से बैठक के लिए वहां पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए पाकिस्तान के अमेरिका में तैनात राजदूत मसूद खान समेत अन्य अधिकारी वहां पर मौजूद थे। जैसे ही डार गलियारे में आए और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, तभी पीछे से उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी। उनके खिलाफ एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाए।
पाकिस्तान मीडिया की मानें तो इस दौरान डार को एयरपोर्ट पर लेने आए पीएमएल-एन के वर्जीनिया चैप्टर के अध्यक्ष मनी बट की नारेबाजी कर रहे लोगों से काफी तीखी नौकझोंक भी हुई। इस दौरान बट ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। डार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इस दौरान एक व्यक्ति को डार को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है कि आप झूठे हैं, आप चोर हैं। इसके जवाब में डार ने भी उस व्यक्ति को झूठा कहा और अधिकारी उन्हें बचाते हुए अलग ले गए।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें