डिवाइडर से टकराई बोलेरो 2 की मौत 1 घायल
है।
जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली
मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप बुधवार की भोर में लखनऊ से वापस लौट रही बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही हादसे के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत इस हादसे में गंभीर बताई जा रही है। जानकारी होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया।वाराणसी के बड़ागांव में केन्द्राचल गांव निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर यादव पीडब्लूडी में एई के पद पर कार्यरत हैं। प्रभाकर मंगलवार को गाजीपुर जिले के सैदपुर धारजन गांव निवासी 24 वर्षीय अंकुर राय वाराणसी के लंका भगवानपुर निवासी 52 वर्षीय प्रवीण कुमार महन्थी के साथ किसी कार्य से बोलेरो से लखनऊ गए हुए थे।
लखनऊ से वापस लौटते समय बक्शा क्षेत्र के रायबरेली जौनपुर मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान तेज गति से चल रहे वाहन के पलट जाने से उसमें सवार अंकुर राय और प्रवीण कुमार महन्थी की मौत हो गई, जबकि प्रभाकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। घटना की जानकारी पर स्वजन भी पहुंच गए।
सत्य नारायण गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें