नकली सोना दिखाकर असली सोना ठगने वाले ठग गिरफ्तार

 नकली सोना व बच्चों वाला नोट दिखाकर असली सोना ठगने वाले 3 शातिर ठग धराए, आधा किलो ‘सोना’ बरामद


          गाजीपुर सादात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोना दिखाकर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को समता डिग्री कॉलेज के पास अवैध तमंचा, नकली पीली धातु व नकली नोट संग गिरफ्तार किया। पुलिस ने शादियाबाद के अंदोखर निवासी लौटू राम, सलिकपुर निवासी धुरपति बिंद व सादात विराराय पट्टी निवासी रामधारी राजभर को धर दबोचा। उनके पास से 500 ग्राम पीली धातु, 2000, 500 व 200 रुपये के कुल 1 लाख 33 हजार 800 के बच्चों वाले नकली नोट बरामद हुए। एक के पास तमंचा व जिंदा कारतूस भी मिला।

         उन्होंने बताया कि वो पीली धातु व नकली नोट दिखाकर लोगों से असली धातु ठग लेते थे। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान