---तीन मांह में कायाकल्प पूरा न होने पर पंचायतों के विरुद्ध होगी कार्रवाई --3 माह में पूरा होने पर सदन में उठेगा मामला
---तीन मांह में कायाकल्प पूरा न होने पर पंचायतों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
--3 माह में पूरा होने पर सदन में उठेगा मामला
-- 19 पैरामीटर न पूरा करने वाले प्रधानों की खोलेंगे पोल
तेजी बाजार(जौनपुर)
यदि 3 माह में विद्यालय के कायाकल्प का कार्य पूर्ण ना हुआ तो ग्राम पंचायतों के विरुद्ध होगी कार्रवाई। सदन में उठेगा मामला उक्त बातें बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने महराजगंज स्थित बाबू उदरेज सिंह क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि संगोष्ठी में ग्राम प्रधानों प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा। प्रदेश की योगी सरकार विद्यालय में 19 पैरामीटर पर कायाकल्प योजना के तहत टाइल्सीकरण,मरम्मत विद्युत कनेक्शन,नल से जल की आपूर्ति,शौचालय आदि का निर्माण करके सुसज्जित विद्यालय बनाना है।तांकि इन नौनिहालों को शिक्षण प्रशिक्षण में किसी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न हो।यदि 3 माह में ग्राम पंचायतें इस कार्य को नहीं पूरा करती तो उन पंचायतों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखूंगा।जो ग्राम पंचायतें विद्यालय का कार्य समय से पूरा कर लेंगे।उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जो प्रधान तीन माह में कार्य नहीं पूरा करेंगे उनकी पोल हम लोग जनता के बीच जाकर खोलेंगें।जनप्रतिनिधि संगोष्ठी में प्रधानो की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा। शिक्षा के प्रति जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ठीक नहीं है।जब तक विद्यालयों में कायाकल्प योजना का कार्य पूर्ण नहीं होता ग्राम पंचायतें अन्यत्र कहीं पर भी पैसा खर्च नहीं कर सकेंगी।
इस दौरान युवा भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख पति विनय कुमार सिंह, संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामश्री,भाजपा मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष उमेंद्र प्रताप सिंह,केशव प्रसाद सिंह,राजमणि गौतम,सी पी मिश्रा,आजाद सिंह, राजेश उपाध्याय,अजय कुमार मिश्रा,अभिषेक राहुल सिंह,संदीप सिंह,राजेंद्र यादव सहित अनेको ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें