संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जमीनी विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

चित्र
 संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत जमीनी विवाद में गई युवक की जान पत्नी ने सास ससुर देवर पर लगाया जहर खिलाने का लगाया आरोप महराजगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के सराय पंडरी बाजार स्थित अंगराह निवासी युवक की देर रात जमीनी विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर पुलिस कर रही मामले की जांच। प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के अंगराह गांव निवासी विनय कुमार गुप्ता 39 वर्ष की  देर रात उपचार दौरान मौत हो गयी।इस मामले में पत्नी वंदना गुप्ता 35 का रोते रोते हुए अपने सास- सत्यभामा, ससुर त्रिभुवन तथा देवर कृष्ण कुमार पर पति को जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगा रही है ! ग्रामीणो का कहना है कि विनय कुमार की मां सत्यभामा के चार पुत्रो में सबसे बडा़ संजय ,विनय ,चंदन और सबसे छोटा पुत्र कृष्णकुमार है। लेकिन अपने सबसे छोटे पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता को करीब 11माह पूर्व दो मकान और जमीन रजिस्ट्री कर चुकी है। उक्त प्रकरण में अपने हिस्से की जमीन को लेकर  विनय कुमार का माता पिता वह छोटे भाई से विवाद चल रहा था। कुझ दिनो पूर्व मां ने  हिस्सा वापस देने के आश...

पति ने पत्नी पर किया चाकुओं से हमला,

चित्र
 हैवान पति ने पत्नी पर चाकुओं से किया हमला, गंभीररूप घायल पत्नी जिला चिकित्सालय में भर्ती जौनपुर न्यायालय के आदेश पर अपनी  ससुराल गई विवाहिता के उपर उसके पति ने ही पत्नी पर प्राण घातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच में जुटी।  जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित निषाद बस्ती निवासी जितेन्द्र निषाद की शादी वर्ष 2010 में बक्शा के खमपुर गांव निवासी बसंत लाल निषाद की पुत्री सविता निषाद से हुई थी। दोनों से एक पुत्री साक्षी निषाद (9) एवं पुत्र अनमोल (5) हैं। शादी के कुछ दिन बाद से ही जितेन्द्र अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। कई बार दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर पंचायत भी हुई। पंचायत के बाद कुछ दिन तक दोनों के बीच मामला ठीक ठाक रहा। उसके बाद जितेन्द्र फिर पत्नी से मारपीट करने लगा। पति के आतंक से आजिज डेढ़ वर्ष पूर्व पत्नी मायके चली गई। उसने पति पर दहेज मांगने तथा मारपीट करने का मुकदमा जफराबाद थाने में दर्ज करवा दिया था। उसी मामले में सोमवार को कोर्ट में दोनों की पेशी थी। न्यायाधीश ने दोनों को समझा कर ...

अखिलेश की रैली से लापता वृद्ध तीन दिन बाद लौटा घर

चित्र
 अखिलेश की रैली से लापता वृद्ध तीन दिन बाद लौटा घर महराजगंज (जौनपुर) 23 मई को अखिलेश की रैली से लापता वृद्ध पुलिस खोजबीन के बाद तीसरे दिन लौटे घर स्वजनों में प्रसन्नता। स्थानीय क्षेत्र के लोकापुर भीमपुर निवासी शिवचरण यादव 72 वर्ष 3 दिन पूर्व घर से नौपेडवा में आयोजित अखिलेश यादव की रैली में भाग लेने गए थे। लेकिन लौटकर वापस घर नहीं आए। ऐसे में परेशान शिवचरण के पुत्र भीम ने महराजगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था।शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि वह बदलापुर के लेदुका में है। ऐसे में परिजन एवं पुलिस शिवचरण को लेकर घर वापस लौटे। शिवचरण ने बताया कि वह घर से नाराजगी के कारण चले गए थे।

पूर्व विधायक बाबा दुबे ने भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को समर्थन देने का लिया निर्णय

चित्र
 पूर्व विधायक बदलापुर ओमप्रकाश दुवे बाबा ने जौनपुर हित एवं जनहित को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को समर्थन देने का लिया निर्णय। बाबा मित्र परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोग जनहित व देशहित में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को समर्थन और मतदान करें।

विपक्षी के पास ना तो कोई मुद्दा है ना तो नीति

चित्र
 सरकार ने सभी वर्गों के लिए किया है काम :अनुप्रिया पटेल मुंगरा बादशाहपुर /जौनपुर  अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों के लिए निरंतर कार्य किया है तथा देश के 140 करोड़ परिवारों को अपना परिवार माना है।अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल आज सोमवार को जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के मादरडीह गांव में भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश की गिनती दूसरे दर्जे के देशों में होती थी।लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत देश विकास की ओर निरंतर अग्रसर है। मोदी सरकार ने सभी वर्गों के लिए निरंतर कार्य किया है, देश के 140 करोड़ परिवारों को अपना परिवार मानते हुए उनके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन 400 पार के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।विपक्ष  के पास न तो कोई मुद्दा है न नीति है। विपक्ष पर तीखा हमला...

सपा सांपनाथ,बसपा नागनाथ तो कांग्रेस कालिया नाग

चित्र
 सपा सांपनाथ,बसपा नागनाथ तो कांग्रेस कालिया नाग जौनपुर  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चंबलतारा बाजार में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा इस चुनाव में जनता कमल का बटन टकाटक-टकाटक, टकाटक दबा रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे। उन्हें राम मंदिर जाना स्वीकार नहीं। लेकिन माफिया मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंच गए थे। समाजवादी पार्टी को सॉप नाथ, बसपा पार्टी और कांग्रेस पार्टी को कालिया नाग कहकर संबोधित किया।आज जहां 14 सीटों पर भारी मतदान हो रहा है वहां टकाटक कमल का फूल खिल रहा है। साइकिल पंचर हो चुकी है कांग्रेस का पंजा जनता ने हाथ मरोड़ दिया है और हाथी यूपी छोड़कर भाग गई है।  श्री मौर्य ने कहा कि मोदी जी ने सबसे ज्यादा पिछड़ों के लिए काम किया है।पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने ही दिया है। विपक्ष के लोग बार-बार यह अफवाह उड़ाते हैं कि मोदी सरकार आरक्षण को समाप्त कर रही है।लेकिन आप सभी को बताना चाह...

कृष्ण भगवान के जन्म पर हर्षित हुए हरिभक्त

चित्र
धर्म की हानि पर प्रभु का आना तय- नीरजानंद महराज भागवत कथा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के केवटली ग्राम स्थित संतोष दुबे के यहां चल रही संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन वाराणसी की धरती से पधारे कथा व्यास पं. नीरजानंद महराज द्वारा भागवत कथा सुनाई जा रही है।  कथा के दौरान कहां की जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है तब तब प्रभु जन्म लेते हैं और राक्षसों का संघार करते हैं। धर्म की रक्षा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं वही कथा के दौरान प्रहलाद चरित्र बड़े ही मार्मिक ढंग से सरलता एवं सहजता के साथ भजन गाते हुए लोगों को सुनाया तथा भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पर सोहर गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया मंच से क्षेत्र का बखान करते हुए व्यास ने कहा की अनवरत कई वर्षों से सवंसा हनुमान मंदिर पर श्री राम कथा सुनाने से क्षेत्र के लोगों से लगाव हो गया है और इस क्षेत्र को हम अपना परिवार मानते हैं वही हिरणाकश्यप के वध के दौरान मुख्य यजमान राम रक्षा दुबे के घर की चौखट का भी बखान किया इस मौके पर दूर-दूर से आए कथा प्रेमियों ने व्यास का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया जिनमें  अमित प...

मोदी को जिता दो मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दूंगा

चित्र
 मोदी को जिता दो मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दूंगा जौनपुर  मड़ियाहूँ के स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस,सपा को अपने निशाने पर रखते हुए कहा कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। राहुल बाबा बता दे भारत के पास क्या है। यही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी है जो 370 को 70 साल में भी समाप्त नहीं कर पाएं। लेकिन नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को एक झटके में समाप्त कर दिया। राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाइए नहीं तो खून की नदियां बहेगी।लेकिन खून तो छोड़ो कंकड़ भी चलाने की किसी ने हिम्मत नहीं किया था। कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी की सरकार में 10 साल तक बम धमाके होते थे। मोदी जी प्रधानमंत्री थे पुलवामा में भी अटैक हुआ तो 10 दिन के अन्दर ही पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों का सफाया कर दिया। नरेन्द्र मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद समाप्त कर दिया। मोदी जी ने इस देश की अर्थ व्यवस्था को 11वें नंबर से 5 वें नंबर ले जाने का काम किया है।अखिलेश यादव एवं राहुल बाबा को बताना चाहता हूं कि यूपी...

आप को बर्बाद करने के लिए सरकार चला रही आपरेशन झाड़ू

चित्र
 *दिल्ली के सीएम आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का कहना है*,  ''बीजेपी ने 'ऑपरेशन झाड़ू' इसलिए शुरू किया है ताकि हम बड़े न हो जाएं और उनके लिए चुनौती न बन जाएं. 'ऑपरेशन झाड़ू' के जरिए AAP के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और आने वाले समय में अगले कुछ दिनों में AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे. ED के वकील पहले ही कोर्ट में ये बयान दे चुके हैं कि चुनाव के तुरंत बाद AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि अगर वे अभी हमारे खाते फ्रीज करेंगे तो हमें सहानुभूति मिलेगी...चुनाव के बाद उन्हें. हमारे खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे, हमारा कार्यालय खाली कर दिया जाएगा और हमें सड़कों पर ला दिया जाएगा। ये बीजेपी द्वारा बनाई गई 3 योजनाएं हैं।"

भाजपा लौटी तो चुनाव, आरक्षण, सरकारी नौकरी होगी समाप्त

चित्र
 भाजपा लौटी तो लोकतंत्र, चुनाव, सरकारी नौकरी होगी समाप्त- श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष सपा महराजगंज(जौनपुर) देश में अगर भाजपा की सरकार बनी तो लोकतंत्र के साथ पंचायत चुनाव भी भाजपा की सरकार समाप्त कर देगी । सरकार लोगों में नफरत की आग फैला रही है बेरोजगार युवा,किसान मंहगाई की मार झेल रहे है। क्षेत्र के डॉ भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज में रविवार को आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा किसान, गरीब परेशान हैं, युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। केंद्र सरकार अमीरों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। लेकिन किसानों का लाख,दो लाख नहीं माफ कर सकी। परीक्षाओं के पेटर लीक हो रहे हैं। युवा बेरोजगार दर दर की ठोकरें खा रहा है। सरकार बेरोजगारों का शोषण कर रही है। बड़े पूंजीपतियों को ठेके दिए जा रहे हैं,जो नौकरी मानदेय के नाम पर बेरोजगारों का शोषण कर रहे हैं।यदि देश में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो जातीय जनगणना होगी,सबका हक मिलेगा,लाखों खाली पड़ी सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी। सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस दिया जाएगा। जनसभा के आयोजक पीजी कॉलेज प्रबंधक जय सिंह यादव लल्लू...

श्रद्धा भक्ति से मिलता है मोक्ष

चित्र
 श्रद्धा भक्ति से मिलता है मोक्ष  महराजगंज(जौनपुर) क्षेत्र के केवटली में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान काशी की धरती से पधारे कथा व्यास श्री नीरजानंद शास्त्री ने कहा कि भाव भक्ति से ही प्रभू प्रसन्न होते हैं।जिस व्यक्ति के ह्रदय में नारायण के प्रति भक्ति भाव जागृत हो जाता है तो भगवान स्वयं ही उसके भक्त हो जाते है। भरी सभा में जब दुर्योधन द्वारा चीरहरण किया जा रहा था तो द्रोपदी ने लाज बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण को पुकारा। भगवान के प्रति भाव भक्ति तथा अनुराग का प्रतिफल रहा कि द्रोपदी की लाज बचाने के लिए कृष्ण नंगें पांव दौड़े चले आए। द्रोपदी को चीर हरण से बचाना प्रभू की लीला थी। भगवान अजन्मा है।भक्त की रक्षा के लिए सारे नियमों को तोड़ कर भगवान श्री कृष्ण ने उत्तरा के पेट में प्रवेश किया। गर्भ में पल रहे गर्भ को धारण कर उसे सुरक्षा प्रदान किया। बहन सुभद्रा से भगवान ने कुछ मांगने को कहा तो उन्होंने उनसे चरण वंदना मांगी। वहीं कुंती ने दु:ख इस लिए मांगा था कि भगवान का वियोग न झेलना पड़े। पिता धर्म, माता श्रद्धा, पुत्र विवेक, पत्नी शांति, पुत्री सुमति के प्रतीक हैं। ...

धनंजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में गद्दोपुर में किया जनसभा

चित्र
 धनंजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की किया अपील  महराजगंज (जौनपुर) क्षेत्र के गद्दोपुर में स्थित राय रतन बहादुर सिंह आईटीआई कालेज प्रांगण आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा हम लोग कार्य कर्ताओ के साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन और मतदान करने का निर्णय लिया है। लोक तंत्र में एक एक मत बहुत महत्वपूर्ण है। केन्द्र और प्रदेश की वर्तमान सरकार अच्छा कार्य कर रही है। जिसे एक बार और केन्द्र में सरकार बनाने का लक्ष्य हम लोग पूरा करेंगे। जौनपुर की दोनों सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए तन्मयता से लग जाए अधिक से अधिक मतदान कराए।जिससे जीत सुनिश्चित हो सके। न्याय पालिका पर हमें पूरा भरोसा है। हम जल्द ही क्लीन चिट होकर निकलेंगे।देश में राष्ट्र हित में एक कानून समान नागरिक संहिता का होना चाहिए जिसका समर्थन हम लोग करेंगे । श्रद्धा भक्ति से मिलता है मोक्ष  महराजगंज(जौनपुर) क्षेत्र के केवटली में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान काशी की धरती से पधारे कथा व्यास श्री नीरजानंद शास्त्री ने कहा कि भाव भक्ति...

विहिप ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

चित्र
 विश्व हिंदू परिषद एंव बजरंग दल द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली। रैली में आपार भीड़ ने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जनमानस को किया प्रेरित। जौनपुर ब्यूरो, सुनील मिश्रा  जौनपुर। जिले में विश्व हिन्दू परिषद एंव बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त रैली का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल द्वारा किया गया। संबोधन में उन्होंने कहा कि समस्त जनमानस को मतदान के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। अपने एक एक मत की कीमत को पहचाने तथा आगामी 25 मई को हर घर से निकल कर मतदान अवश्य करें तभी जागरूक भारत की पहचान होगी। इसी क्रम में क्षेत्र गो रक्षा प्रमुख मदुराम ने बताया कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है हमें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए। सभी को राष्ट्रहित में मतदान करते हुए एक मजबूत सरकार का निर्माण करना है। जिससे देश विरोधी ताकतों को जड़ से उखाड़ फेकने व देशहित में काम होगा।  यह रैली मोटरसाइकिल और गाड़ियों से नगर के राज कालेज के मैदान से निकल कर शहर के मुख्य मार्गो कोतवाली, चहारसू चौराहा,शाहीपुल,ओलंदगंज, जेसीज चौराह...

हत्याकांड का फरार आरोपी महाराष्ट्र में पुनः गिरफ्तार

चित्र
 शाहगंज जौनपुर पत्रकार हत्याकांड का फरारआरोपी महाराष्ट्र में पुनः गिरफ्तार पुलिस ने ली राहत की सांस पत्रकार आशुतोष श्रीवास्‍तव हत्‍याकांड का मुख्य फरार साजिशकर्ता आरोपी जमीरुद्दीन के महाराष्ट्र पुलिस ने पुनः किया गिरफ्तार  गिरफ्तार जमीरुद्दीन को जौनपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ट्रेन से मुंबई से पुलिस अभिरक्षा में जौनपुर ला रही थी। लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा स्टेशन पर जमीरुद्दीन शौचालय जाने के बहाने उठा और भागने में कामयाब हो गया। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने शाहगंज कोतवाली के एसआई और कांस्टेबल को सस्‍पेंड कर दिया है। जमीरुद्दीन की तलाश की जा रही थी। जमीरूद्दीन कुरैशी को जौनपुर पुलिस ने पुन: महाराष्ट्र स्थित थाणे के ग्रामीण इलाके के पड़घा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए फिर महाराष्ट्र से ट्रान्जिट रिमांड पर पुलिस जौनपुर लेकर आ रही है। गौरतलब है कि इस मामले में एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी पहले ही निलंबित किए जा चुके थे। लेकिन अब फरार आरोपी की पुनः गिरफ्तारी के बाद पुलिस राहत की सांस ले रही है।  है। गोस्‍तरों और भूमाफियाओं पर हत्‍या का आरोप आशुतोष के भाई...

ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा

चित्र
 ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा तेजी बाजार(जौनपुर) जमीनी रंजिश में पड़ोसी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया ग्राम प्रधान पर मारपीट का मुकदमा। जन्नौर निवासी नैंसी देवी ने 12 भी को पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि जमीनी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव उनके भाई प्रवीण यादव व भतीजों ने मारपीट कर मेरी दादी को घायल कर दिया है। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव यादव का कहना है। मेरी जमीन पर दूसरे पक्ष ने कब्जा किया हुआ है।जो राजस्व विभाग की रिपोर्ट में प्रमाणित होने के साथ उस जमीन पर पथरगड्ड़ी की कार्रवाई भी हो चुकी है।ऐसे में विपक्ष उक्त जमीन को ना खाली करना पड़े इसे लेकर योजनाबद्ध ढंग से मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।

उचक्को ने उड़ाया विद्यालय का टैबलेट

चित्र
 उचक्को ने उड़ाया विद्यालय का टेबलेट  तेजी बाजार(जौनपुर) बक्शा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय सराय त्रिलोकी के टैबलेट पर उचक्को ने हाथ साफ कर दिया।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।  विद्यालय में चहरदीवारी एवं गेट का निर्माण कर चल रहा था। प्रधानाध्यापक मनीष कुमार सिंह बृहस्पतिवार को अपनी ग्लैमर बाइक से विद्यालय पहुंचकर चहारदीवारी के अंदर बाइक खड़ी कर निर्माण कार्य की देखभाल के बाद कार्यालय में चलें गए। विद्यालय का मेन गेट लगाते समय मजदूरो ने प्रधानाध्यापक की बाइक बाहर निकालकर खड़ी कर दिया। प्रधानाध्यापक जब कार्यालय बंद कर बाहर निकले तो देखा बाइक की डिग्गी का चैन खुला हुआ है,और उसमें रखा टैबलेट गायब है। प्रधानाध्यापक ने बताया  मेन गेट लगने के बाद बाइक बाहर निकलना संभव नहीं था। ऐसे में मजदूरों ने बाइक बाहर निकाल दिया।लेकिन उसमें रखे टैबलेट पर ध्यान नही दिया।मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस की जांच पड़ताल के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा दी गई टैबलेट चोरी की सूचना पर बदलापुर पुलिस  ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।

नहाते समय सई नदी में डूबने से बालिका की मौत

चित्र
 सई नदी में डूबने से बालिका की मौत महराजगंज (जौनपुर) सई नदी में डूबने से बालिका की मौत हो गई। स्वजनों में मचा कोहराम। महराजगंज विकास खंड  के चेती निवासी मुकेश निषाद की 10 वर्षीय पुत्री करिश्मा प्राथमिक विद्यालय चेती में कक्षा 4 की छात्रा थी।शुक्रवार को वह विद्यालय ना जाकर अपने चचेरे भाई अंकित निषाद व बड़े भाई किशन के साथ घर से घर से 500 मीटर दूर स्थित सई नदी पर नहाने चली गई। नहाने के दौरान करिश्मा गहरे पानी में डूब गई। नदी में नहाने के बाद जब उसके भाइयों ने अपनी बहन को नहीं देखा तो समझे कि वह घर गई होगी।घर पहुंच कर उन्होंने करिश्मा की खोज किया।लेकिन न मिलने पर वह पुनः परिजनों व ग्रामीणों के साथ नदी पर पहुंचे तो गांव के ही रामानंद ने उसे नदी में से ढूंढ कर बाहर निकाला।लेकिन अधिक पानी पीने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में स्वजनो में कोहराम मच गया। मां रेखा निषाद, पिता मुकेश भाई, किशन एवं दिव्यांश क रो-रो कर बुरा हाल है।दादा बाके लाल निषाद का कहना है अगर मेरी बेटी आज स्कूल गई होती तो का गाल में जाने से बच जाती।

पत्रकार हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

चित्र
 पत्रकार हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार जौनपुर पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोतस्कर पुलिस अभिरक्षा से खंडवा रेलवे स्टेशन से हो गया फरार।मचा हड़कंप। शाहगंज सबरहद निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोतस्कर जमीरुद्दीन कुरैशी को पुलिस टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से मुंबई में गिरफ्तार कर लिया था। जौनपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर बुधवार को ट्रेन से जौनपुर के लिए रवाना हुई। खंडवा रेलवे स्टेशन पर वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने खंडवा रेलवे स्टेशन के आसपास उसे काफी दूर तक तलाश किया। लेकिन फरार आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी। लेकिन गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद ही हत्यारोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत में वापस मिलने को उत्सुक

चित्र
 पाक अधिकृत कश्मीर भारत में वापस मिल जाएगा  पीओके में बढ़ती अशांति और लगातार हो रही हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए जयशंकर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीओके के लोग पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हो रहे बड़े पैमाने पर विकास को देखकर प्रभावित हैं। पीओके के लोग वहां की सरकार से पूछ रहे- हम ही क्यों पीड़ित रहें। पीओके में लोग नियंत्रण रेखा के पार जम्मू कश्मीर में विकास कार्य और बदलाव देख रहे हैं। वे खुद से पूछ रहे हैं कि अगर चीजें ऐसी हैं, तो हम क्यों पीड़ित हैं।हम इस तरह के दुर्व्यवहार को क्यों स्वीकार कर रहे हैं? वे निस्संदेह इससे प्रभावित हो रहे हैं। पाक सरकार की दमनकारी नीतियों से वहां की जनता त्रस्त है।

आपके इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा।

चित्र
 आपके इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा।  मोदी बोले- जिनको घर और गैस नहीं मिला उन्हें चार जून के बाद पीएम बनने पर मिल जाएगा। जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। आजमगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने सीएए के साथ ही जम्मू कश्मीर व परिवारवाद पर विपक्ष को घेरा।  कोई नहीं छीन सकता आरक्षण  जब तक जिंदा हूं तब तक इनको ये राजनीति नहीं करने दूंगा। ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं।उससे सावधान रहने की जरूरत है। एक हफ्ते से देख रहा हूं उनका एक्सरे मशीन रिपेयरिंग में गया है। कांग्रेस ने कहा कि आपकी संपत्ति का एक्सरे करेंगे जो अधिक होगा उसे छीन लेंगे। आपको बताएं आप लोग छीनने देंगे क्या। परिवार के बीमार लोगों के इलाज की चिंता करेगा आपका बेटा मोदी मैं देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाऊंगा। आप लोग जिसके घर जाइए उन्हें बताइए की मोदी ने गारंटी दी है कि जिसे भी घर नहीं मिला, गैस का कनेक्शन नहीं मिला सब मिलेगा। मैंने तय किया है कि आपके घर के बिजली के बिल भी जीरो करना है। यही नहीं आपके घर जो बिजली पैदा होगी उसे सरकार खरीद कर आपको पैसा देगी। मोदी की एक और गारंटी आपके माता- पिता,...

महान दल ने सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा से समर्थन लिया वापस

चित्र
 महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या ने समाजवादी पार्टी और जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा से समर्थन लिया वापस।इंडी गठबंधन और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महान दल की उपेक्षा किए जाने से थे नाराज। ऐसे में सपा प्रत्याशी द्वारा यादव, मुस्लिम, मौर्या गठजोड़ के वोटों के सहारे चुनावो में स्वयं को नंबर वन बताया जा रहा था। लेकिन अब महान दल द्वारा समर्थन वापस ले लिए जाने के कारण मौर्या वोटों पर इनकी पकड़ ढीली हो गई है। देखना है कोइरी बिरादरी पर किसकी पकड़ भारी पड़ती है। बाबूसिंह कुशवाहा की या फिर कोइरी बिरादरी की राजनीति करने वाले महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या की?

पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोतस्कर गिरफ्तार

चित्र
 *पत्रकार आशुतोष के हत्या का मुख्य आरोपी मुंबई में गिरफ्तार*                             *जौनपुर।* पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के आरोपी साजिशकर्ता को पुलिस ने मुंबई में गिरफ्तार करने का दावा कर रही है । सीओ शाहगंज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को भीमण्डी थाने में रखा गया है ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जौनपुर लाने की कार्रवाई की जा रही है।  सीओ ने बताया कि आशुतोष की हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई है , जिसमे पूछताछ और जांच में सबरहद गांव के निवासी जमीरउद्दीन कुरैशी नाम प्रकाश में आने के बाद एक टीम मुंबई भेजा गया था जहां पर महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर 16 मुकदमे दर्ज हैं तथा कुख्यात गो तस्कर हैं।  *गिरफ्तार अभियुक्त जमीरूद्दीन कुरैशी पुत्र स्व0 हनीफ निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का आपराधिक इतिहास-* 1.मु0अ0सं0-345/97 धारा 336/427/506 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर।  2.मु0अ0सं0-943/2009 धारा 376/323/506 भादवि शाहगंज जौनपुर। 3.मु0अ0सं0-277/1...

बेहतर सरकार के लिए करें भाजपा को वोट धनंजय सिंह

चित्र
 धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने की किया घोषणा  जौनपुर आझूराय इंटर कालेज शेरवां के परिसर में मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन  के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने  कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है आप लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट करे। उनका यह निर्णय सुनते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।   बहुत से लोगो ने अपनी राय दी। कहा कि इस बैठक में विभिन्न संगठन से जुड़े लोगो ने भी मेरा भरपूर साथ दिया। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में पिछड़ रही है। भाजपा से जुड़े हुए लगभग सत्तर फीसदी लोग मेरे साथ थे। क्योंकि 2002 से 2014 तक जनपद में उनके हितों को रक्षा हमी आप करते रहे है। पूर्व सांसद ने कहा कि राजनीति में कभी भी हम लोगो ने भेदभाव की राजनीति नहीं किया है। मैं चाहे जिस दल में रहा आप सभी लोगो ने मुझे अपार स्नेह प्यार दिया उसके लिए मैं आप सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा। राजनीति में कभी भी भाषा नही खराब करनी चाहिए। जौनपुर की बेहतरी के लिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है। लोकतंत्र में व्यक्तिगत लड़ाई नहीं होती हम आप के हित की रक्षा कर सके यही मेरा प्रयास रह...

धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने की किया घोषणा

चित्र
 धनंजय ने कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद जौनपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को समर्थन देने की किया घोषणा।

अखंड राजपुताना सेवा संघ ने मनाई महाराणा प्रताप सिंह

चित्र
 महाराणा प्रताप के शौर्य,त्याग बलिदान के प्रतीक  अखण्ड राजपूताना सेवासंघ ने मनाया महाराणा प्रताप जयंती  महराजगंज (जौनपुर) क्षेत्र के लोहिन्दा चौराहा स्थित अखण्ड राजपूताना सेवा संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह दुर्गवंश के नेतृत्व में महाराणा प्रताप जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने महाराणा प्रताप की वीरता का गुणगान आल्हा के माध्यम से किया। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्ति आईपीएस कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भूत मिसाल का। महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया। बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा मातृभूमि की रक्षा के लिए आन,बान शान की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने मुगलों की दासता स्वीकार करने की बजाए वनों में रहना ज्यादा श्रेयस्कर समझा। महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्...

स्मार्ट क्लास के साथ कान्वेंट को मात दे रहा सरकारी विद्यालय

चित्र
  स्मार्ट क्लास के साथ कान्वेंट को मात दे रहा सरकारी विद्यालय महराजगंज (जौनपुर) स्मार्ट क्लास के साथ कान्वेंट स्कूलों पर भारी पड़ रहे सरकारी विद्यालय। उक्त बातें खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज डा.किरण पाण्डेय ने कंपोजिट विद्यालय जगापुर बनकट में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते हुए कहा नि: शुल्क ड्रेस, जूता मोज़ा,बैग,पाठ्य पुस्तक,मिड डे मिल,फल के साथ अनुभवी प्रशिक्षित अध्यापक और अब स्मार्ट क्लास की सुविधा भी सरकारी स्कूलों के बच्चों को उपलब्ध होगी।जहां कंप्यूटर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा चित्रकारी आ दि की सुविधाएं मिलेंगी। शिक्षण के साथ बेहतर संस्कार देने का कार्य परिषदीय विद्यालयों में बेहतर ढंग से किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के बच्चों के सफलता का प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों से बेहतर है।इस दौरान प्रतिभावान छात्रों को एबीएसए ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर हरिकेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के उमेन्द्र प्रताप सिंह, उमानाथ यादव,चंद्र प्रकाश मिश्रा, रमाशंकर पाल, महेंद्र कुमार आदि अनेकों अध्यापक अभिवावक मौजूद रहे।

एबीएस इंटरनेशनल स्कूल का छात्र हाईस्कूल में रहा जिला टापर

चित्र
 हाईस्कूल के शुभम साहू ने जिले में किया टॉप एबीएस इंटर नेशनल स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम। महराजगंज। एबीएस इंटर नेशनल स्कूल में सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण पांच टॉपर छात्रों शुभम साहू पुत्र मनोज साहू 98.2%,अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया,आर्यन मौर्या पुत्र अनिल मौर्या 93.2%,तन्मय मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा 91.8% अंशुमान द्विवेदी पुत्र गिरीश द्विवेदी 91.4%अंकुर यादव पुत्र हरिशंकर यादव 90.6% वहीं  इंटर के टॉप पांच छात्र विवेक गुप्ता(मैथ) पुत्र दिनेश 91%,श्रेया यादव(मैथ)पुत्री सुरजीत यादव 90%,श्रेया यादव(मैथ) पुत्री लक्ष्मी शंकर 89%,श्रुति यादव(मैथ) पुत्री राहुल 86.6%,पलक निगम(आर्ट्स)पुत्री राजेश निगम 82.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया इसके साथ हाईस्कूल व इंटर के छात्रो का सम्मानजनक अंक रहा।शत प्रतिशत परिणाम से  चेयरमैन संजय सिंह डायरेक्टर सतीश सिंह ने कहा कि बच्चों की लगन व शिक्षकों के मेहनत से सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए।जिन्होंने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।समस्त स्टाफ ने टॉपर बच्चों को शुभकामनाएं दी।

पत्रकार की हत्या पर बदलापुर के पत्रकार आक्रोशित

चित्र
  पत्रकार आशुतोष की  हत्या पर साथियों में आक्रोश   बदलापुर ।    शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलियां बरसाकर सबरहद गांव  निवासी पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है  ।  सोमवार को जौनपुर पत्रकार संघ की तहसील इकाई बदलापुर के पत्रकारों ने निरीक्षण भवन में संघ के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर मृतक की आत्मा की शांति तथा परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करनें की हिम्मत देनें के लिए दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया । अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार की हत्या प्रशासन के नकारापन को उजागर कर रहा है ।     आशुतोष श्रीवास्तव के प्रार्थनापत्र देनें के बावजूद भी सीओ तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है ।  शोकसभा का   संचालन सचिव शशि जायसवाल ने किया । इस मौके पर अखिलेश यादव , दिलशाद अहमद  ,राजकमल मिश्रा ,अमित पाण्डेय , सत्यम मिश्रा ,टिंकू यादव ,ओंकारनाथ मिश्रा ,अभिनय सिंह ,विक्क...

डाक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं जीएस इंटरनेशनल के टापर छात्र

चित्र
  डाक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं टापर छात्र तेजी बाजार (जौनपुर) सीबीएसई परीक्षा में जीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई वोर्ड की परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे।93% अंकों के साथ सफल रिमझिम पांडे इंजीनियर बनना चाहती है।वही 91% अंक पाकर अंबुज सरोज डॉक्टर बनना चाहते हैं।जबकि 90.5% अंक पाने वाले शिवा सिंह का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। हाई स्कूल की परीक्षा में 94% अंक पाकर अर्पिता सिंह आईएएस 92 % पाने वाली अनन्या डॉक्टर 91% अंक पाने वाले पीयूष आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। विद्यालय के शत प्रतिशत सभी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। विद्यालय प्रबंधक,संस्थापक पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया है।

सरकारी नल मरम्मत को लेकर मारपीट तीन घायल चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

चित्र
सरकारी नल मरम्मत को लेकर मारपीट तीन घायल चार पर दर्ज हुआ मुकदमा  महराजगंज(जौनपुर) स्थानीय विकास खण्ड के मंझनपुर गांव में सरकारी नल मरम्मत कराने के विवाद में हुई मारपीट में तीन हुए घायल, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार पर दर्ज किया मुकदमा। महराजगंज बिकास खंड के मंझनपुर निवासी भगौतीदीन विश्वकर्मा ने सुजानगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि घर के सामने इण्डिया मार्का नल लगी हुई है। जिसका पानी काफी दिनों से बहुत ही खराब है‌।पानी पीने योग्य नही है।जिसकी शिकायत कई बार संम्बन्धित विभाग से किया गया। किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई मैंने अपने पैसे से नल की रिपेरिंग करानी चाही तो पड़ोसी  आशीष,हरिश्चंद्र,फूलचंद्र,शनी यह कहकर विरोध करने लगे कि यह सरकारी नल है।जबकि वर्तमान समय मे सभी लोगो के पास व्यक्तिगत सरकारी नल लगाई जा चुकी है।जबकि यह नल मेरे दरवाजे पर निजी जमीन पर लगी है।आठ जून को सुबह नौ बजे अपने दरवाजे की नल की मरम्मत करना चाहा तो सभी उपरोक्त विपक्षी लोगों ने प्रार्थी को पकड़कर गाली गुप्ता देते हुये लात घूसों से मारने लगे।बीच बचाव करने मेरे भाई गामा व भतीजी काजल को भी म...

बेटी ने मां के विरुद्ध दर्ज कराया मारपीट का दूसरा मुकदमा

चित्र
  बेटी ने मां के विरुद्ध दर्ज कराया मारपीट का दूसरा मुकदमा तेजी बाजार(जौनपुर) प्रेम विवाह के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ने पर बेटी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुजानगंज पुलिस ने दर्ज किया मां के विरुद्ध मुकदमा। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के नरी खुंशापुर निवासी शिवांगी निषाद ने पुलिस को अधीक्षक को दिए गई प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि जमीनी विवाद में मेरी मां एवं पिता ने गांव के ही रमाकांत के विरुद्ध रेप का प्रार्थना पत्र मुझसे दिलवाया था।मैं किसी को फंसाना नहीं चाहती थी। ऐसे में मैंने 5 जनवरी 2023 को चौकिया धाम मंदिर में मैंने रमाकांत से शादी कर लिया।इसके बाद मेरी मां ने मेरे ससुराल वालों के विरुद्ध सामूहिक रेप का प्रार्थना पत्र दिया है। 28 फरवरी 2024 को मेरी मां ने मेरे घर में घुसकर मेरी जेठानी को मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसका मुकदमा तेजी बाजार थाने में पंजीकृत है।मायके वालों को डर से मैं अपने पति के ननिहाल सुजानगंज थाना क्षेत्र के खतिरहां में छिपकर रहती थी। लेकिन जब मेरी मां को पता चला तो वह 2 मई को वहां दो अज्ञात महिलाओं के साथ पहुंची और मुझे लात घूंसे से मा...

कांग्रेस सूचना अधिकार जिलाध्यक्ष ने उत्तराखंड सीएम के समक्ष ग्रहण किया भाजपा की सदस्यता

चित्र
  कांग्रेस सूचना अधिकार जिलाध्यक्ष ने उत्तराखंड सीएम के समक्ष ग्रहण किया भाजपा की सदस्यता जौनपुर  लगभग ढाई दशक से कांग्रेस की राजनीति करने वाले पूर्व यूथ मंडल कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महराजगंज,कांग्रेस जिला अनुशासन समिति सदस्य एवं जिला सूचना अधिकार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस से  इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड के सीएम के समक्ष ग्रहण किया भाजपा की सदस्यत। कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के बचकाने बयान कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति सनातन धर्म व हिंदुओं को नीचा दिखाने के बयान एवं धारा 370 हटाने का विरोध तथा राम मंदिर का विरोध करने के कारण मैने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सनातन धर्म हिंदुत्व विचारधारा एवं समान नागरिक संहिता में विश्वास करने वाली भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया है। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर में आयोजित युवा सम्मेलन में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा का पटका पहनाकर विजय प्रताप सिंह के साथ सुरेंद्र सिंह विझवट,ओमप्रकाश सिंह, नगेन्द्र गौतम, रोहित सिंह, संदीप सिंह, रणजीत सिंह, ...

न्यायालय के आदेश पर तीन पर दर्ज हुआ दलित उत्पीडन का मुकदमा

चित्र
न्यायालय के आदेश पर तीन पर दर्ज हुआ दलित उत्पीडन का मुकदमा  महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक वर्ष पूर्व हुई घटना के मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन के विरुद्ध दर्ज हुआ एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा। ठेंगहा निवासी जितेंद्र कुमार ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 26 मई 2023 को शाम को शाम के समय जितेंद्र  की बकरी योगेश मिश्रा के मेड़ के नीचे घास चर रही थी, तब तक प्रिया मिश्रा आयी और कही कि मेरे खेत में क्यों बकरी चरा रहे है तब प्रार्थी ने कहा कि मैं घास ही चरा रहा हूँ तब प्रिया मिश्रा ने कही कि चमार होकर मुझसे जबान लड़ाते हो, रहो अभी बताती हूँ।  और  अपने पति योगेश मिश्रा को बुलाई उपरोक्त लोग प्रार्थी की बकरी को दौड़ा कर जान से मारने के आशय से अपने खेत के पास ले गये, जहाँ खेत में लोहे के नुकेले कटीले तार में झटका मशीन लगवाया है, बकरी को खदेड़ कर तार के पास पहुंचा दिये। जिससे बकरी कटीले तार में फस गयी, जिसमें झटका मशीन लगी थी। बकरी तुरन्त छटपटा कर मर गयी। जब मैंने योगेश मिश्रा व उनकी पत्नी प्रिया मिश्रा व उनकी माता सुभावती से कहाकि आप लोग यह क्या...

पति सास ससुर समेत चार दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

चित्र
  पति सास ससुर समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज  तेजी बाजार(जौनपुर)  पीड़िता की तहरीर पर पति,सास- ससुर देवर पर पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा।  थाना क्षेत्र के खुंशा पुर निवासी आंचल सिंह पुत्री शैलेंद सिंह की शादी  सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र के झलिया निवासी दिनेश सिंह के पुत्र शैलेंद्र सिंह के साथ 22 फरवरी 2023 को बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों का व्यवहार बहू के प्रति अच्छा नहीं था।ऐसे में बहु अंजू सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाए की मेरे शादी में पिताजी ने एक 11 लाख नगद एसी,फ्रिज,वाशिंग मशीन समेत लाखों के आभूषण सहित अनेकों घरेलू सामान दिए थे। लेकिन मेरे पति का पूजा नाम की लड़की से अवैध संबंध है। मना करने पर वह मेरे साथ मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी भी देते हैं।7 मई 2024 को शाम 7:00 बजे उन्होंने मुझसे कहा अपने पिता से ढाई लाख रुपए मांग कर लाओ।मेरे मन करने पर मुझे मारने लगे।जब मैं अपनी जान बचाने के लिए ससुर के पास गई तो ससुर ने भी ललकारते हुए  कहा मारो इसे।इसके बाद मेरे देवर शैले...

बाबा दुबे ने सपा से दिया इस्तीफा

चित्र
 पूर्वांचल के जनप्रिय नेता ओम प्रकाश 'बाबा' दुबे ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को पत्र लिख प्राथमिक सदस्यता त्यागी - सत्ता में रहते भ्रष्टाचार के आरोप में बाबू सिंह कुशवाहा को जेल भेजने वाली केन्द्र की कांग्रेस और राज्य की समाजवादी पार्टी द्वारा जन भावना एवं सैद्धांतिक राजनीति के विरुद्ध, जौनपुर से अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में त्याग दी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता वाराणसी. एक बेहद महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को पूर्वांचल के जनप्रिय नेता और बदलापुर विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक ओम प्रकाश 'बाबा' दुबे ने समाजवादी पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता त्यागने की घोषणा की। पूर्व विधायक ओम प्रकाश 'बाबा' दुबे ने कहा, "मैंने राजनीतिक सिद्धांतों और शुचिता का उल्लंघन देखते हुए पार्टी से नाता तोड़ने का फैसला किया है। मैने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को पत्र लिखकर, अपने निर्णय की सूचना दे दी है।"उ न्होंने आगे कहा, "मैंने जौनपुर से आपराधिक एवं भ्रष्टाचारी आचरण के बाबू सिंह कुशवाहा को बाँदा से लाकर ...