जमीनी विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत जमीनी विवाद में गई युवक की जान पत्नी ने सास ससुर देवर पर लगाया जहर खिलाने का लगाया आरोप महराजगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के सराय पंडरी बाजार स्थित अंगराह निवासी युवक की देर रात जमीनी विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर पुलिस कर रही मामले की जांच। प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के अंगराह गांव निवासी विनय कुमार गुप्ता 39 वर्ष की देर रात उपचार दौरान मौत हो गयी।इस मामले में पत्नी वंदना गुप्ता 35 का रोते रोते हुए अपने सास- सत्यभामा, ससुर त्रिभुवन तथा देवर कृष्ण कुमार पर पति को जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगा रही है ! ग्रामीणो का कहना है कि विनय कुमार की मां सत्यभामा के चार पुत्रो में सबसे बडा़ संजय ,विनय ,चंदन और सबसे छोटा पुत्र कृष्णकुमार है। लेकिन अपने सबसे छोटे पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता को करीब 11माह पूर्व दो मकान और जमीन रजिस्ट्री कर चुकी है। उक्त प्रकरण में अपने हिस्से की जमीन को लेकर विनय कुमार का माता पिता वह छोटे भाई से विवाद चल रहा था। कुझ दिनो पूर्व मां ने हिस्सा वापस देने के आश...