पति सास ससुर समेत चार दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
पति सास ससुर समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
तेजी बाजार(जौनपुर)
पीड़िता की तहरीर पर पति,सास- ससुर देवर पर पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा।
थाना क्षेत्र के खुंशा पुर निवासी आंचल सिंह पुत्री शैलेंद सिंह की शादी सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र के झलिया निवासी दिनेश सिंह के पुत्र शैलेंद्र सिंह के साथ 22 फरवरी 2023 को बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों का व्यवहार बहू के प्रति अच्छा नहीं था।ऐसे में बहु अंजू सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाए की मेरे शादी में पिताजी ने एक 11 लाख नगद एसी,फ्रिज,वाशिंग मशीन समेत लाखों के आभूषण सहित अनेकों घरेलू सामान दिए थे। लेकिन मेरे पति का पूजा नाम की लड़की से अवैध संबंध है। मना करने पर वह मेरे साथ मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी भी देते हैं।7 मई 2024 को शाम 7:00 बजे उन्होंने मुझसे कहा अपने पिता से ढाई लाख रुपए मांग कर लाओ।मेरे मन करने पर मुझे मारने लगे।जब मैं अपनी जान बचाने के लिए ससुर के पास गई तो ससुर ने भी ललकारते हुए कहा मारो इसे।इसके बाद मेरे देवर शैलेश सिंह एवं सास अंजू सिंह ने मिलकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया और मुझे लाकर मेरे मायके छोड़कर फरार हो गए। ऐसे में पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त चारों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें