अखिलेश की रैली से लापता वृद्ध तीन दिन बाद लौटा घर
अखिलेश की रैली से लापता वृद्ध तीन दिन बाद लौटा घर
महराजगंज (जौनपुर)
23 मई को अखिलेश की रैली से लापता वृद्ध पुलिस खोजबीन के बाद तीसरे दिन लौटे घर स्वजनों में प्रसन्नता।
स्थानीय क्षेत्र के लोकापुर भीमपुर निवासी शिवचरण यादव 72 वर्ष 3 दिन पूर्व घर से नौपेडवा में आयोजित अखिलेश यादव की रैली में भाग लेने गए थे। लेकिन लौटकर वापस घर नहीं आए। ऐसे में परेशान शिवचरण के पुत्र भीम ने महराजगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था।शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि वह बदलापुर के लेदुका में है। ऐसे में परिजन एवं पुलिस शिवचरण को लेकर घर वापस लौटे। शिवचरण ने बताया कि वह घर से नाराजगी के कारण चले गए थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें