पत्रकार की हत्या पर बदलापुर के पत्रकार आक्रोशित

 पत्रकार आशुतोष की  हत्या पर साथियों में आक्रोश 

 बदलापुर ।  



 शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलियां बरसाकर सबरहद गांव  निवासी पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है  ।  सोमवार को जौनपुर पत्रकार संघ की तहसील इकाई बदलापुर के पत्रकारों ने निरीक्षण भवन में संघ के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर मृतक की आत्मा की शांति तथा परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करनें की हिम्मत देनें के लिए दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया । अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार की हत्या प्रशासन के नकारापन को उजागर कर रहा है ।     आशुतोष श्रीवास्तव के प्रार्थनापत्र देनें के बावजूद भी सीओ तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है ।  शोकसभा का   संचालन सचिव शशि जायसवाल ने किया । इस मौके पर अखिलेश यादव , दिलशाद अहमद  ,राजकमल मिश्रा ,अमित पाण्डेय , सत्यम मिश्रा ,टिंकू यादव ,ओंकारनाथ मिश्रा ,अभिनय सिंह ,विक्की सिंह ,महेन्द्र दुबे ,  रमाकांत यादव  ,  पवन सोनी , रतनलाल आर्य , सूरज जायसवाल आदि लोग मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान