महान दल ने सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा से समर्थन लिया वापस
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या ने समाजवादी पार्टी और जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा से समर्थन लिया वापस।इंडी गठबंधन और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महान दल की उपेक्षा किए जाने से थे नाराज।
ऐसे में सपा प्रत्याशी द्वारा यादव, मुस्लिम, मौर्या गठजोड़ के वोटों के सहारे चुनावो में स्वयं को नंबर वन बताया जा रहा था। लेकिन अब महान दल द्वारा समर्थन वापस ले लिए जाने के कारण मौर्या वोटों पर इनकी पकड़ ढीली हो गई है। देखना है कोइरी बिरादरी पर किसकी पकड़ भारी पड़ती है। बाबूसिंह कुशवाहा की या फिर कोइरी बिरादरी की राजनीति करने वाले महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या की?

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें