न्यायालय के आदेश पर तीन पर दर्ज हुआ दलित उत्पीडन का मुकदमा
न्यायालय के आदेश पर तीन पर दर्ज हुआ दलित उत्पीडन का मुकदमा
महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक वर्ष पूर्व हुई घटना के मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन के विरुद्ध दर्ज हुआ एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा।
ठेंगहा निवासी जितेंद्र कुमार ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 26 मई 2023 को शाम को शाम के समय जितेंद्र की बकरी योगेश मिश्रा के मेड़ के नीचे घास चर रही थी, तब तक प्रिया मिश्रा आयी और कही कि मेरे खेत में क्यों बकरी चरा रहे है तब प्रार्थी ने कहा कि मैं घास ही चरा रहा हूँ तब प्रिया मिश्रा ने कही कि चमार होकर मुझसे जबान लड़ाते हो, रहो अभी बताती हूँ। और अपने पति योगेश मिश्रा को बुलाई उपरोक्त लोग प्रार्थी की बकरी को दौड़ा कर जान से मारने के आशय से अपने खेत के पास ले गये, जहाँ खेत में लोहे के नुकेले कटीले तार में झटका मशीन लगवाया है, बकरी को खदेड़ कर तार के पास पहुंचा दिये। जिससे बकरी कटीले तार में फस गयी, जिसमें झटका मशीन लगी थी। बकरी तुरन्त छटपटा कर मर गयी। जब मैंने योगेश मिश्रा व उनकी पत्नी प्रिया मिश्रा व उनकी माता सुभावती से कहाकि आप लोग यह क्या किये मेरी बकरी मार डालें। तब योगेश मिश्रा व सुभावती व प्रिया मिश्रा म बहन की भददी भददी गालिया देते हुए कहे कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा अभी बताती हूँ। उपरोक्त लोग मिलकर प्रार्थी को जमीन पर गिरा दिये वो लोग घर में घुस कर लात मूका से मारे पीटें हम प्रार्थी ने जान बचाने के लिए चिल्लाया तो प्रद्युम्न, लाल साहब, महेन्द्र व गाँव के अन्य बहुत से लोग आ गये घटना को देखे तथा बीच बचाव किये। तब सुभावती व योगेश मिश्रा ने कहा कि यदि तुम थाने पर जाओगे तो जान से मार कर खत्म कर कर दूँगा। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें