डाक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं जीएस इंटरनेशनल के टापर छात्र

 डाक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं टापर छात्र

तेजी बाजार (जौनपुर)




सीबीएसई परीक्षा में जीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई वोर्ड की परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे।93% अंकों के साथ सफल रिमझिम पांडे इंजीनियर बनना चाहती है।वही 91% अंक पाकर अंबुज सरोज डॉक्टर बनना चाहते हैं।जबकि 90.5% अंक पाने वाले शिवा सिंह का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। हाई स्कूल की परीक्षा में 94% अंक पाकर अर्पिता सिंह आईएएस 92 % पाने वाली अनन्या डॉक्टर 91% अंक पाने वाले पीयूष आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। विद्यालय के शत प्रतिशत सभी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। विद्यालय प्रबंधक,संस्थापक पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान