विहिप ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 विश्व हिंदू परिषद एंव बजरंग दल द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।




रैली में आपार भीड़ ने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जनमानस को किया प्रेरित।



जौनपुर ब्यूरो, सुनील मिश्रा 


जौनपुर। जिले में विश्व हिन्दू परिषद एंव बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त रैली का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल द्वारा किया गया। संबोधन में उन्होंने कहा कि समस्त जनमानस को मतदान के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। अपने एक एक मत की कीमत को पहचाने तथा आगामी 25 मई को हर घर से निकल कर मतदान अवश्य करें तभी जागरूक भारत की पहचान होगी।

इसी क्रम में क्षेत्र गो रक्षा प्रमुख मदुराम ने बताया कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है हमें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए। सभी को राष्ट्रहित में मतदान करते हुए एक मजबूत सरकार का निर्माण करना है। जिससे देश विरोधी ताकतों को जड़ से उखाड़ फेकने व देशहित में काम होगा।

 यह रैली मोटरसाइकिल और गाड़ियों से नगर के राज कालेज के मैदान से निकल कर शहर के मुख्य मार्गो कोतवाली, चहारसू चौराहा,शाहीपुल,ओलंदगंज, जेसीज चौराहा होते हुए बीआरपी कालेज के मैदान में समाप्त हुईl रैली में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग अध्यक्ष उदयराज सिंह, मंत्री समरबहदुर सिंह,विभाग संयोजक बजरंग दल आशुतोष, प्रान्त गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह, जिला अध्यक्ष विमल सिंह, मंत्री सुनील मौर्या, संगठन मंत्री विकाश, कार्यसमिति सदस्य आशीष मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा, बारीनाथ मठ के महन्त योगी हरदेव नाथ, जिला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीप्रकाश,नगर संयोजक रामेश्वर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान