बेहतर सरकार के लिए करें भाजपा को वोट धनंजय सिंह
धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने की किया घोषणा
जौनपुर
आझूराय इंटर कालेज शेरवां के परिसर में मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है आप लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट करे। उनका यह निर्णय सुनते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
बहुत से लोगो ने अपनी राय दी। कहा कि इस बैठक में विभिन्न संगठन से जुड़े लोगो ने भी मेरा भरपूर साथ दिया। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में पिछड़ रही है। भाजपा से जुड़े हुए लगभग सत्तर फीसदी लोग मेरे साथ थे। क्योंकि 2002 से 2014 तक जनपद में उनके हितों को रक्षा हमी आप करते रहे है। पूर्व सांसद ने कहा कि राजनीति में कभी भी हम लोगो ने भेदभाव की राजनीति नहीं किया है। मैं चाहे जिस दल में रहा आप सभी लोगो ने मुझे अपार स्नेह प्यार दिया उसके लिए मैं आप सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा। राजनीति में कभी भी भाषा नही खराब करनी चाहिए। जौनपुर की बेहतरी के लिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है। लोकतंत्र में व्यक्तिगत लड़ाई नहीं होती हम आप के हित की रक्षा कर सके यही मेरा प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज है। धनंजय सिंह ही नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति के ऊपर कभी भी फर्जी मुकदमे नही कायम होने चाहिए।गलत मुकदमा किसी को भी अपराधी बना सकती है सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने के लिए लोगो के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।राजनीतिक कैरियर में मेरे ऊपर कई फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ यह कोई आश्चर्य जनक घटना नही है। मेरी पत्नी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जितना काम किया है ।उतना शायद ही किसी ने किया हो। सभी की जिम्मेदारी है कि जहां भी गुणवत्ता पूर्वक कार्य नही हो रहा हो वहा आप विरोध करे।सभी सरकारी कार्यो की निगरानी हेतु निगरानी समिति का गठन होना चाहिए। संविधान डा. भीमराव अम्बेडकर का बनाया हुआ संविधान किसी में हैसियत नहीं उसे बदल दे।
वक्ताओं में मुख्य रूप से पूर्व आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह, प्रमुख सिकरारा संजय सिंह, प्रमुख राहुल सिंह, विनय सिंह। संचालन ओम प्रकाश सिंह ने किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें