सरकारी नल मरम्मत को लेकर मारपीट तीन घायल चार पर दर्ज हुआ मुकदमा
सरकारी नल मरम्मत को लेकर मारपीट तीन घायल चार पर दर्ज हुआ मुकदमा
महराजगंज(जौनपुर)
स्थानीय विकास खण्ड के मंझनपुर गांव में सरकारी नल मरम्मत कराने के विवाद में हुई मारपीट में तीन हुए घायल, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार पर दर्ज किया मुकदमा।
महराजगंज बिकास खंड के मंझनपुर निवासी भगौतीदीन विश्वकर्मा ने सुजानगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि घर के सामने इण्डिया मार्का नल लगी हुई है। जिसका पानी काफी दिनों से बहुत ही खराब है।पानी पीने योग्य नही है।जिसकी शिकायत कई बार संम्बन्धित विभाग से किया गया। किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई मैंने अपने पैसे से नल की रिपेरिंग करानी चाही तो पड़ोसी आशीष,हरिश्चंद्र,फूलचंद्र,शनी यह कहकर विरोध करने लगे कि यह सरकारी नल है।जबकि वर्तमान समय मे सभी लोगो के पास व्यक्तिगत सरकारी नल लगाई जा चुकी है।जबकि यह नल मेरे दरवाजे पर निजी जमीन पर लगी है।आठ जून को सुबह नौ बजे अपने दरवाजे की नल की मरम्मत करना चाहा तो सभी उपरोक्त
विपक्षी लोगों ने प्रार्थी को पकड़कर गाली गुप्ता देते हुये लात घूसों से मारने लगे।बीच
बचाव करने मेरे भाई गामा व भतीजी काजल को भी मारपीट कर घायल कर दिए।ऐसे मे घर वाले 112 नं0 पर फोन किया पुलिस तब सभी फरार हो गए उसके बाद भी
जान से मारने की धमकी देते रहते हैं परिवार डरा व सहमा हुआ है।ऐसे में पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें