बेटी ने मां के विरुद्ध दर्ज कराया मारपीट का दूसरा मुकदमा

 बेटी ने मां के विरुद्ध दर्ज कराया मारपीट का दूसरा मुकदमा

तेजी बाजार(जौनपुर)

प्रेम विवाह के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ने पर बेटी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुजानगंज पुलिस ने दर्ज किया मां के विरुद्ध मुकदमा।



तेजी बाजार थाना क्षेत्र के नरी खुंशापुर निवासी शिवांगी निषाद ने पुलिस को अधीक्षक को दिए गई प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि जमीनी विवाद में मेरी मां एवं पिता ने गांव के ही रमाकांत के विरुद्ध रेप का प्रार्थना पत्र मुझसे दिलवाया था।मैं किसी को फंसाना नहीं चाहती थी। ऐसे में मैंने 5 जनवरी 2023 को चौकिया धाम मंदिर में मैंने रमाकांत से शादी कर लिया।इसके बाद मेरी मां ने मेरे ससुराल वालों के विरुद्ध सामूहिक रेप का प्रार्थना पत्र दिया है। 28 फरवरी 2024 को मेरी मां ने मेरे घर में घुसकर मेरी जेठानी को मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसका मुकदमा तेजी बाजार थाने में पंजीकृत है।मायके वालों को डर से मैं अपने पति के ननिहाल सुजानगंज थाना क्षेत्र के खतिरहां में छिपकर रहती थी। लेकिन जब मेरी मां को पता चला तो वह 2 मई को वहां दो अज्ञात महिलाओं के साथ पहुंची और मुझे लात घूंसे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे मुझे चोटें आई हैं।वही जान से मारने की धमकी भी दिया। सुजानगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।ऐसे में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुजानगंज पुलिस ने मां व दो अज्ञात की विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान