कांग्रेस सूचना अधिकार जिलाध्यक्ष ने उत्तराखंड सीएम के समक्ष ग्रहण किया भाजपा की सदस्यता
कांग्रेस सूचना अधिकार जिलाध्यक्ष ने उत्तराखंड सीएम के समक्ष ग्रहण किया भाजपा की सदस्यता
जौनपुर
लगभग ढाई दशक से कांग्रेस की राजनीति करने वाले पूर्व यूथ मंडल कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महराजगंज,कांग्रेस जिला अनुशासन समिति सदस्य एवं जिला सूचना अधिकार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड के सीएम के समक्ष ग्रहण किया भाजपा की सदस्यत। कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के बचकाने बयान कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति सनातन धर्म व हिंदुओं को नीचा दिखाने के बयान एवं धारा 370 हटाने का विरोध तथा राम मंदिर का विरोध करने के कारण मैने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सनातन धर्म हिंदुत्व विचारधारा एवं समान नागरिक संहिता में विश्वास करने वाली भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया है। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर में आयोजित युवा सम्मेलन में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा का पटका पहनाकर विजय प्रताप सिंह के साथ सुरेंद्र सिंह विझवट,ओमप्रकाश सिंह, नगेन्द्र गौतम, रोहित सिंह, संदीप सिंह, रणजीत सिंह, रंजीत सिंह को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस घटना के बाद इंडी गठबंधन को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। भाजपा खेमे में प्रसन्नता देखी जा रही है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें