संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कल्याणपुर, भरथरी,डंडवा के पंचायत सचिव निलंबित

चित्र
जौनपुर जिला विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज द्वारा की गयी जॉच में ग्राम पंचायत डड़वा में 11 अपात्रों का चयन कर प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवासों के किश्त की धनराशि अपात्र लाभार्थियों खाते में अन्तरित कराने एवं ग्राम पंचायत कल्याणपुर में से डाटा सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य 02 लाभार्थियों के खाते में आवास की धनराशि अन्तरित कराने एवं ग्राम पंचायत भरथरी में सेक डाटा सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य 01 लाभार्थी के खाते में आवास की धनराशि अन्तरित कराने का दोषी पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी  साईं तेजा सीलम द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विकास खण्ड महराजगंज के उक्त ग्रामों में तत्समय तैनात ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव, दिनेश कुमार यादव एवं आकाश सिंह ग्राम विकास अधिकारी  को  निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी है एवं इन्हे विकास खण्ड महराजगंज में सम्बद्ध करते हुए क्रमशः खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, धर्मापुर एवं बक्शा को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है।      साथ ही अजय कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार एवं संजय राज...

डा. काशी प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग

चित्र
  जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर के तत्वधान में जायसवाल समाज के कुलभूषण महान इतिहासकार ,शिक्षा शास्त्री, मुद्रा शास्त्री ,बैरिस्टर, राष्ट्रवादी,डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती सब्जी मंडी स्थित जायसवाल धर्मशाला में श्री दुलारे लाल जायसवाल मास्टर साहब, की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई , कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी,श्री पीयूष जायसवाल की उपस्थिति में,डॉक्टर जायसवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित कर की गई  डॉ जायसवाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे, श्री दिनेश कुमार जायसवाल मियापुर  ने बताया कि डॉक्टर जायसवाल महान इतिहासकार शिक्षा शास्त्री मुद्रा शास्त्री एवं बैरिस्टर थे भारत सरकार ने उनके जन्मशती पर डाक टिकट जारी किया है समाजवादी नेता श्री श्रवण  जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर जायसवाल के व्यक्तित्व से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए ,उन्होंने भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग किया ,कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दुलारे लाल जायसवाल ने उनके जीवन चरित्र एवं कृतित्व पर व...

बिहारी बाबू ने गोरी मेम से देवघर में रचाई शादी

चित्र
   ब्रिटेन  की लड़की से अमेरिका में हुआ प्यार फिर भारत आकर देवघर में रचाई शादी। लव मैरिज का यह रोचक किस्सा बांका जिले के चांदन स्थित लुरीटांड़ गांव का है। प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की। दुल्हन अभी लुरीटांड़ में ही है, जिसकी एक झलक पाने को महिलाएं बेताब हैं। विलायती दुल्हन को देख गांव फूला नहीं समा रहा है। गांव में पहली बार कोई विलायत से दुल्हन लेकर आया है। हेलन नाम की यह दुल्हन गोरी तो है। लेकिन भारतीय रंग में पूरी तरह सराबोर है। विलायती दुल्हन के ऊपर  पायल, कंगन और बिंदिया खूब भा रही है। इंग्लैंड के आक्सफोर्ड शहर की हेलन अमित कुमार से अमेरिका में मिली थी। दोनों वहां इंजीनियर हैं। साथ काम करते हुए दोनों आपस में प्यार करने लगे। प्यार परवान चढ़ा तो साथ जीने-मरने की कसमें खाई और हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी करने का फैस अमित के पिता सुरेश राय बताते हैं कि हेलन की मां लूसी बैडली और पिता पैट्रिक बैडली की सहमति से दोनों की शादी गुरुवार को देवघर स्थित एक विवाह भवन में संपन्न हुई। परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर मौजूद थे। शादी में प्रखंड मुख्यालय के गणम...

कुल्हाड़ी से मारकर बड़ी मां बहन को किया घायल

चित्र
 बड़ी मां एवं बहन को मारपीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज  (जौनपुर) पेड़ की डाल काटने से मना करने पर युवक ने अपनी बहन एवं बड़ी मां को कुल्हाड़ी से मार कर किया घायल। जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज। चकदौदहां निवासी विपिन कुमार बिंद शुक्रवार को आम और नीम के पेड़ की डाल काटकर जमीन पर गिरा था। ऐसे में उसकी बड़ी मां धनदेई एवं चचेरी बहन सीमा ने मना किया तो उसने मां बेटी दोनो को कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया।स्वजन घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए जहां से बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।ऐसे में चचेरे भाई राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

--शौर्य,पराक्रम,न्याय से राजपूतों की पहचान

चित्र
 --शौर्य,पराक्रम,न्याय से राजपूतों की पहचान ---समाज की भलाई,न्याय से राजपूतों की पहचान   (जौनपुर) न्याय व देश हित के लिए राजपूत ने सदैव संघर्ष किया है उक्त बातें अखंड राजपुताना सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने लोहिंदा चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा अपने शौर्य पराक्रम,न्याय, राष्ट्र और समाज की सुरक्षा के बल पर राजपूतों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।समय समय पर विदेशी आक्रमणकारियों से लोहा लेते रहे। महाराणा प्रताप का बलिदान त्याग हमारी समाज के पहचान हैं मुगलों और अंग्रेजों के विरुद्ध राजपूतों ने संघर्ष करके देश को आजादी दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया है। इस दौरान शासन से लोहिंदा मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंबिका सिंह के नाम पर रखने,सई नदी पर निर्माणाधीन केवटली पुल का नाम दुर्ग देव सिंह जूदेव पुल रखने की मांग शासन से किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह,अनिल सिंह शक्ति,सत्यनारायण सिंह, सुनील सिह,अंबुज सिंह, सार्दुल सम्राट सिंह, प्रदीप सिंह,अरुण सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अखिलेश सिंह द्वारा किया गया।

पुरानी पेंशन मिलने तक अटेवा का संघर्ष रहेगा जारी

चित्र
 पुरानी पेंशन मिलने तक संघर्ष जारी रखेगा अटेवा महराजगंज(जौनपुर) श्री जगन्नाथ ज्ञान शिक्षण संस्थान गडेरिहा मे आयोजित अटेवा की बैठक संबोधित करते हुए जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा सभी शिक्षक/कर्मचारी पुरानी पेंशन प्राप्ति के लक्ष्य की ज्वाला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु जी के नेतृत्व में आज पूरे देश में धधक रही है।यह हमारी एकता का ही परिणाम है कि तमाम दबाव एवं हित समूह हमारी बात को वरीयता देते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाए हुए हैं। एक व्यक्ति के स्वर्णिम दिनों के दोहन के उपरांत  बुढ़ापे की लाठी थी पुरानी पेंशन। हमारी एकजुटता ही लक्ष्य प्राप्ति को सम्भव बना सकती है। जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी ने कहा हमें सबका सम्मान करते हुए अपने लक्ष्य की दिशा में तन-मन-धन से समर्पित रहना है। पुरानी पेंशन का लक्ष्य प्राप्ति तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा।  अटेवा महाराजगंज ब्लॉक इकाई के संरक्षक रामपाल पाल ने कहा कि आज पेंशन की आवाज मात्र अटेवा ही उठा रहा है। अटेवा महाराजगंज ब्लॉक इकाई के संयोजक और नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष श्री संदीप यादव जी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए महार...

अब ताजमहल का होगा निशुल्क दीदार

चित्र
 शनिवार 19 नवंबर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण स्मारकों में विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत के लिए सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। एएसआइ की इस घोषणा के बाद भारत के ऐतिहासिक धरोहरों को मुफ्त में देख सकते हैं। जिसके लिए पहले टिकट शुल्क देने पड़ते थे। ताजमहल सहित अन्य धरोहरों को मुफ्त में देखने का मौका।  इस घोषणा के बाद लोग अब ताजमहल को भी निशुल्क देख सकते हैं।अब ताजमहल देखने के लिए लोगों को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि घोषणा में मुख्य मकबरे को लेकर निशुल्क देखने की बात नहीं कही गई है। लोग मुख्य मकबरे को छोड़कर ताजमहल को निशुल्क देख सकते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि पर्यटकों को केवल आवश्यक प्रवेश टिकट के साथ मुख्य मकबरे में जाने की अनुमति दी जाएगी।

गौशाला के लिए रखा चारा जलकर हुआ राख

चित्र
  गौशाला के लिए रखा चारा जलकर हुआ राख महराजगंज(जौनपुर) गौशाला के लिए एकत्रित कर रखा गया हूं एवं पुआल आग से जलकर राख हो गया। महराजगंज के सवंसा गांव स्थित बाग में गौशाला हेतु 80 कुंटल भूसा एवं 130 गाड़ी पुआल रखा गया था। बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में पूरा चारा जलकर राख हो गया। मौके पर ABS चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक संपूर्ण चारा जलकर राख हो चुका था। गौशाला के लिए रखा इतनी अधिक मात्रा में चारा जलकर राख हो जाने से गौशालाओं के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न होने की आशंका से गौशाला संचालकों की परेशानी बढ़ गई है।

आजाद उम्मीदवार मधु श्रीवास्तव ने सरेआम दिया गोली मारने की धमकी

चित्र
 वाघोड़िया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मधु श्रीवास्तव ने विरोधियों को सरेआम धमकी दी है। उम्मीदवारी भरने से पहले उन्होंने विरोधी गुट को चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी ने मेरे कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ने की हिम्मत की तो मैं घर में घुसकर उसे गोली मार दूंगा। मैं अभी भी दबंग हूं   मधु श्रीवास्तव इसके अलावा, मधु श्रीवास्तव ने कहा कि एक स्वतंत्र अधिकारी के रूप में मेरा पलड़ा भारी रहेगा और मैं अभी भी दबंग हूं। मैं साल 1995 में निर्दलीय के रूप में 27,000 वोटों से जीता था और मैं इस बार फिर से 1995 की तुलना में दोगुने वोटों से जीतूंगा। मधु श्रीवास्तव ने गुजराती जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं की कमेटी ने तय किया है कि हमें स्वतंत्र होकर आगामी विधानसभा में चुनाव लड़ना है। हमारी किसी भी राजनीतिक पार्टी से लड़ाई नहीं है। मैं जिस पार्टी में रहा, उस पार्टी के लिए खूब मेहनत की। अब अगर पार्टी मुझे स्वीकार नहीं करती तो हमें उस पार्टी से नहीं लड़ना है। आगे मधु श्रीवास्तव ने कहा, मैं पिछले 25 साल से विधायक हूं। इससे पहले भी मैं निगम चुनाव में निर्दलीय चुना ...

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

चित्र
 चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार  महराजगंज (जौनपुर)  थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना महराजगंज जनपद जौनपुर के नेतृत्व में उ0नि0 प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी मय हमराह के चोरी की गयी मोटरसाइकिल नं0 UP 62 BY 1115  हीरो एचएफ डिलक्स कलर  काला बैंगनी  के साथ एक अभियुक्त कप्तान गौतम पुत्र स्व0 ननकू नि0 मीरापुर शिरोमणि थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को थाना क्षेत्र के राजाबाजार प्रतापगढ बार्डर पुलिया के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 185/2022 धारा 41 सीआरपीसी व 411 भा0द0वि0  पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त  1. कप्तान गौतम पुत्र स्व0 ननकू नि0 मीरापुर शिरोमणि थाना महराजगंज जनपद जौनपुर बरामदगी  एक मोटरसाइकिल नं0 UP 62 BY 1115  हीरो एचएफ डिलक्स कलर  काला बैंगनी

नाट्य कला प्रतियोगिता में राजाबाजार बना विजेता

चित्र
 नाट्य कला प्रतियोगिता में राजाबाजार बना विजेता महाराजगंज / जौनपुर लक्ष्मी नाट्य समिति पृथ्वीगंज सराय बीका द्वारा आयोजित नाट्य कला प्रतियोगिता में कला मंच राजा बाजार की टीम विजेता बनी। उक्त प्रतियोगिता में कोल्हुआ,हरीपुर,पृथ्वीगंज,गनपत पुर, हीरामनिपुर, राजा बाजार, रज्जू पुर, नगुआ पार सहित आठ टीमों ने भाग लिया था।आठ दिवसीय नाट्य कला प्रतियोगिता के समापन पर कला मंच को प्रथम स्थान हेतु ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। श्रीकांत विश्वकर्मा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ।वही राजकुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ नायक एवं देवेंद्र नाथ को सर्वश्रेष्ठ नायिका के लिए पुरस्कृत किया गया।

धैर्य संयम आत्मविश्वास से करें विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला

चित्र
 --महिलाएं शक्ति की प्रतीक --- धैर्य,संयम, आत्मविश्वास से करें विपरीत परिस्थिति का मुकाबला (जौनपुर)     मिशन शक्ति महिला   सशक्तिकरण के तहत जीएस महाविद्यालय गैरी कला में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने कहा विपरीत परिस्थितियों में छात्राओं एवं महिलाओं को धैर्य व संयम से काम लेते हुए अपने परिवार में या महिला प्रकोष्ठ को सूचित करें।पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।एसओ तेजीबाजार संतोष पाठक ने कहा महिला हेल्पडेस्क लाइन पर बालिकाएं एवं महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिला हेल्पलान 112, एवं 1090 पर बालिकाएं लैंगिक भेदभाव या कोई अप्रिय घटना होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। पुलिस में 20% पदों पर महिलाओं है। लैंगिक भेदभाव एवं उत्पीड़न सहने के बजाय इसका प्रतिरोध करने के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराएं।इसके लिए आप लोग महिलाओं को जागरूक करें। इस दौरान प्राचार्य कमल चतुर्वेदी,अरविंद सिंह,भानु प्रताप सिंह, दिनेश जायसवाल सहित अभिभावक अध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रहु

बदलापुर विधायक को मिली गुजरात चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी

चित्र
  गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन आदरणीय श्री बीएल संतोष जी के मार्गदर्शन में हमें 3 दिनों ( 18, 19, 20 नवम्बर) के लिए 107 बोटाड विधानसभा में प्रवास हेतु निर्देशित किया गया हैं। गुजरात विधानसभा में जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, महामंत्री संगठन श्री बीएल संतोष जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग जी का  बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

5 माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है बेटे का कातिल बाप

चित्र
महराजगंज/जौनपुर बहू पर जान लेवा हमला एवं बेटे  का हत्यारा पांच माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। एक दिसंबर 2020 को प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वी गंज निवासी हरिलाल साहू की पुत्री कोमल गुप्ता की शादी महराजगंज के दुगौली निवासी गोकुल गुप्ता के साथ हुई थी।16 जून को दुगौली निवासी रामाश्रय ने नल के हत्थे से अपनी बहू और बेटी पर जानलेवा हमला किया था। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बेटे गोकुल गुप्ता की मौत हो गई थी।जबकि बहू महीनों इलाज के बाद मायके वापस लौटी। लेकिन उसकी एक आंख और चेहरा बुरी तरह से खराब हो चुका है। इस मामले में गोकुल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।लेकिन इस मुकदमे के 5 माह बाद भी हत्यारे बाप को पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी है।वहीं दूसरी ओर बहू के पिता हरी लाल साहू का आरोप है। मेरी बेटी के साथ उसका ससुर छेड़खानी करता था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली तो वह बेटे बहू से ₹200000 की मांग करने लगा। बेटे पर परदेस जाने का दबाव बना रहा था। लेकिन टेट सुपर टेट की तैयारी कर रहा बेटा जाने को तैयार नहीं हुआ तो उसने लोहे की रॉड से बहू...

विद्युत करंट से वृद्ध की मौत

चित्र
 करेंट की चपेट में आने से मौत। महराजगंज/ जौनपुर थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय हीरालाल यादव घर के बगल स्थित पशुशाला में मंगलवार देर शाम जानवरों को देखने गए उसी दौरान चारा मशीन के बगल लगे स्विच बोर्ड से लाइट जलाने के लिए बटन चालू किए ऐसे में करंट उतरने से चपेट में आ गए और मौके पर दम तोड़ दिया ऐसे में कुछ देर बाद मृतक हीरालाल के पौत्र आनंद देखने गया तो वहां दादा हीरालाल यादव झुलस कर गिर पड़े थे और मौत हो चुकी थी। ऐसे में आसपास लोग इकट्ठा हुए घटना के बाद एकसौ बारह नंबर पुलिस को सूचित किया साथ ही एबीएस चौकी इंचार्ज हरीश चंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक हीरालाल के एक ही पुत्र कृष्ण कांत मुम्बई में रहते हैं।घर मे बहू व पौत्र आनन्द अमन शुभम हैं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ऐसे में खान दान के लोगो ने शव का पंचनामा भरकर चचेरे पौत्र अमित यादव  पुलिस को लिखित तहरीर देकर चौकी इंचार्ज द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

फुफेरे भाइ ने युवती को मारपीट कर किया घायल भाई बहन समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

चित्र
 फुफेरे भाइ ने युवती को मारपीट कर किया घायल भाई बहन समेत तीन पर मुकदमा दर्ज महराजगंज/जौनपुर फुफेरे भाइयों ने युवती को मारपीट कर घायल कर दिया।ऐसे में पुलिस ने भाई-बहन समेत तीन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। सरसरा निवासी रामचंद्र गौतम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी प्रिया गौतम खेत की मेड से रविवार को मुझे बुलाने जा रही थी। इसी दौरान फुफेरे भाई रोहन,संगीता गौतम एवं नेहा ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।उक्त तीनों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्लाई फैक्ट्री के मैनेजर की हत्या से फैली सनसनी

चित्र
       वाराणसी जौनपुर की सीमा पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर में प्लाई कंपनी के मैनेजर की बदमाशों ने सोमवार को देर रात हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।  घटना मृतक के घर से करीब 500 मीटर पहले लहंगपुर गौशाला के नजदीक सड़क मार्ग के किनारे हुई।   प्रतिदिन की तरह सुबह करीब सात बजे वह फैक्ट्री से रात को बाइक से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनक़ो बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। दोनो पैर तोड़ दिये थे और सिर पर प्रहार किये थे। इलाज हेतु घायल को वाराणसी ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकाें ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।प रिजनों के बताया बदमाश मृतक की बड़ी मोबाईल, सोने की चेन, पर्स आदि भी ले गये है। स्वजनों के मुताबिक लाल मोहन को आज मंगलवार को फैक्ट्री के काम से कही बाहर जाना था। पर्श मे फैक्ट्री के कुछ पेपर भी थे। मूल रुप से देवरिया जिले के निवासी लालमोहन यहां पर मकरा त्रिलोचन मे रामाप्लाई लि. फैक्ट्री में बतौर मैनेजर कार्यरत थे। वह यहां पर गौशाला के पास अपना आवास बनवाकर पत्नी सावित्री (45 वर्ष) पुत्र संदीप...

रामगोपाल बोले शिवपाल हमारे साथ

चित्र
  राम गोपाल यादव बोले- शिवपाल सिंह हमारे साथ, डिंपल दर्ज करेंगी बड़ी जीत समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव पर कहा कि हमारा पूरा परिवार एक साथ है। डिंपल यादव की उम्मीदवारी की जानकारी शिवपाल यादव को थी और वो हमारे साथ हैं। उन्होंने दावा किया कि डिंपल भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी। शिवपाल हमारे साथ ही रहेंगे। इसमें किसी तरह का कोई संशय नहीं है।प्रोफेसर रामगोपाल सोमवार सुबह अपने इटावा आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पूरी तरह से समाजवादियों के पक्ष में है।

उप चुनाव हेतु मैनपुरी से भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी

चित्र
 मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली व‍िधानसभा सीट पर पांच द‍िसंबर को होने वाले उपचुनाव के उम्मीदवारों के उम्मीदवारों की सूची भाजपा ने जारी कर दिया है। सपा के गढ़ मैनपुरी लोकसभा से  रघुराज शाक्य,रामपुर विधानसभा से उपचुनाव में आकाश सक्सेना को उम्‍मीदवार बनाया है। मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से राजकुमार सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है। दो बार सांसद एक बार विधायक रहे रघुराज मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य जसवंतनगर के 

सिद्धांतों के साथ विज्ञान का प्रयोग आवश्यक

चित्र
 सिद्धांतों के अध्ययन के साथ-साथ जीवन में विज्ञान एवं गणित का प्रयोग आवश्यक  (जौनपुर) 14/11/22  हैदरपुर गैरी कला स्थित गौरी शंकर सिंह इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अभिभावकों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने कहा विज्ञान के सिद्धांतों के अध्ययन के साथ-साथ जीवन में उसका प्रयोग आवश्यक है।इससे विज्ञान को सीखने और समझने में मदद मिलेगी। आओ करके सीखे की तर्ज पर विज्ञान के सिद्धांतो पर आधारित बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी माडल उनके अंदर छिपी प्रतिभा का दर्शन कराते हैं।बच्चों में कौशल के विकास के लिए  प्रयोग आवश्यक है।विज्ञान के सिद्धांत जब तक प्रयोगशाला में सिद्ध न कर लिए जाए तब तक शिक्षा का उद्देश्य अधूरा रह जाता है।छात्रों द्वारा प्रस्तुत हाइड्रोलिक सिटी मॉडल की सराहना अभिभावकों द्वारा की गई।इस सिस्टम में डैम से गिरने वाले पानी से उत्पादित बिजली से संपूर्ण शहर की आवश्यकता पूरी की जा रही थी।छात्रों ने बताया इससे पूरे सिटी की उर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है।वही डोमेस्टिक जनरेटर भी आकर्षण का केंद्र रहा।...

शैलेंद्र सिंह प्रधानाचार्य पद पर चयनित

चित्र
 डॉoशैलेंद्र कुमार सिंह बने प्रधानाचार्य क्षेत्र में हर्ष की लहर महराजगंज /जौनपुर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता का चयन प्रधानाचार्य के पद पर होने पर क्षेत्र जनों व अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।  दुर्ग देव जनता इंटर कॉलेज गद्दोपुर में बदलापुर के  चंदापुर निवासी डॉo शैलेंद्र कुमार सिंह प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा इनका चयन नेहरू बालोद्यान इंटर कॉलेज पहाड़पुर उन्नाव जनपद हेतु किया गया। चयन होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। डॉo शैलेंद्र कुमार सिंह दुर्गदेव जनता इंटर कॉलेज गद्दोपुर में 24वर्षो से शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।   इस अवसर पर पं.अशोक कुमार त्रिपाठी एडवोकेट,डॉo लाल प्रताप सिंह प्रधानाचार्य,डॉoअरविंद दुबे,उमेश कुमार सिंह शांति भवन सिंगरामऊ,अशोक कुमार सिंह ग्राम प्रधान पूरारजवार,डॉo संजय सिंह,बिपुल सिंह, अमित पाण्डेय,राजेश गुप्ता,धर्मेन्द्र शर्मा, कृष्णा शर्मा, हरिओम निगम,नन्हे गौतम सहित आदि लोग मौजूद रहे।

डॉ आशीष सिंह प्रधानाचार्य पद पर चयनित

चित्र
 डॉ आशीष सिंह प्रधानाचार्य पद पर चयनित महराजगंज/जौनपुर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ आशीष सिंह का चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रधानाचार्य के पद पर किया गया। ऐसे में क्षेत्रजनो ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। महराजगंज के कोल्हुआ निवासी डा.आशीष सिंह हरपाल सिंह इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा इनका चयन राजा जितेंद्र सिंह इंटर कॉलेज रायबरेली में प्रधानाचार्य के पद पर किया गया है।ऐसे में क्षेत्रजनो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

भारत को 10 विकेट से पराजित कर इंग्लैंड पहुंचा विश्व कप के फाइनल में

चित्र
  वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान व इंग्लैंड की टीम ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और अब उनके पास दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका है। एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद जोस  बटलर ने 37 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।  एलेक्स हेल्स और बटलर ने बिना विकेट।   खोए ही इंग्लैंड  को जीत तक पहुंचा दिया। केएल राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर अपना कैच विकेट के पीछे जोस बटलर को थमा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए और जार्डन की गेंद पर कुर्रन के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और उन्होंने 10 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कोहली ने इस मैच में 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 40 गेंदों पर एक छक्का व 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए।  हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों पर चौका ल...

भारत को 10 विकेट से परास्त कर इंग्लैंड पहुंचा विश्व कप के फाइनल में

चित्र
इं वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान व इंग्लैंड की टीम ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और अब उनके पास दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका है। एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद जोस  बटलर ने 37 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।  एलेक्स हेल्स और बटलर ने बिना विकेट।   खोए ही इंग्लैंड  को जीत तक पहुंचा दिया। केएल राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर अपना कैच विकेट के पीछे जोस बटलर को थमा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए और जार्डन की गेंद पर कुर्रन के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और उन्होंने 10 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कोहली ने इस मैच में 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 40 गेंदों पर एक छक्का व 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए।  हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों पर चौका लगता...

गुजरात में रविंद्र जडेजा की पत्नी को भाजपा ने दिया टिकट

चित्र
 भाजपा ने 182 में से 160 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा की सूची में एक नाम  सबका ध्यान खींच रहा है।रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा   का। रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट मिला है। जामनगर और रिवाबा रिवाबा का जामनगर से खास नाता है। जन्म से ही राजकोट और जामनगर में ही सबसे ज्यादा समय बिताती रही हैं। रवींद्र जडेजा की बहन भी जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही है और यहां उनकी अच्छी साख है। माना जा रहा है कि भाजपा ने उनका तौड़ निकाला है। रिवाबा के पिता भी एक बड़े अद्योगपति हैं और राजकोट में ही बड़ा कारोबार संभालते हैं। करणी सेना में भी कर चुकी काम रिवाबा ने वर्ष 2019 में लोक सभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उस दौरान उसकी और पति रवींद्र जडेजा की प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक फोटो भी खूब वायरल हुई थीं। बता दें कि रिवाबा इससे पहले करणी सेना की भी सदस्य रह चुकी है। वो सौराष्ट्र से करणी सेना की अध्यक्ष रह चुकी है। रिवाबा की शादी वर्ष 2016 में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से हुई थी। रिवाबा का जन्म राजकोट में ही हुआ था और उनके पिता हरदेव स...

ग्रामीणों से पिटने के बाद भी माशूका को साथ ले गया

चित्र
 *ग्रामीणों से पीटने के बाद भी माशूका को साथ ले गया आशिक* फिल्मी स्टाइल में बाइक पर सवार होकर दिल्ली निवासी प्रेमी अपने दोस्त के साथ प्रेमिका को लेने के लिए उसके गांव पहुंचा। प्रेमिका अपने प्यार के साथ जाने को पूरी तरह तैयार थी। लेकिन इसकी भनक गांव वालों को लग गई। दिल्ली से एक प्रेमी अपने दोस्‍त के साथ प्रेमिका को लेने के लिए उसके गांव पहुंचा। एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पीटा प्रेमी-प्रेमिका व दोस्त गांव से बाहर निकलते इससे पहले ही ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पीट दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा। युवती के माता-पिता ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। यही नहीं, युवती ने खुद को बालिग बताकर पुलिस को अपने अधिकार गिना दिए। नतीजा पुलिस ने मामले से कन्नी काट दी व प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ​दिल्ली चली गई। प्रेम प्रसंग के चलते दिल्ली से आया युवक मामला पौड़ी जनपद के वीरोंखाल विकासखंड का है। प्रेम प्रसंग के चलते दिल्ली से एक युवक अपने साथी के साथ अपने प्रेमिका को लेने एक गांव में पहुंचा। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने शक के आधार पर युवकों क...

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में ढेमा व मंहकुचा न्याय पंचायत का रहा दबदबा

चित्र
 ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में ढेमा व मंहकुचा न्याय पंचायत  का रहा दबदबा ----बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल आवश्यक महराजगंज(जौनपुर)  पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगराह में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे ढेमा व मंहकुचा न्याय पंचायत के छात्रों का दबदबा रहा। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह ने कहा खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है।खेल एवं शारीरिक व्यायाम शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक है।इस दौरान खंड विकास अधिकारी मछली शहर ने कहा सरकारी विद्यालय भौतिक परिवेश के साथ-साथ शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में कान्वेंट व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय को पीछे छोड़ दिया है।ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह एवं एबीएसए महराजगंज अरविंद पाण्डेय ने खेल मैदान में दीपक प्रज्वलित करने के साथ झंडारोहण करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालिका वर्ग में मरखापुर की टीम ने अराजी सवंसा को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। वही कबड्डी बालक वर्ग में भी मरखापुर की टीम ने मजीठी को पराज...