ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में ढेमा व मंहकुचा न्याय पंचायत का रहा दबदबा
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में ढेमा व मंहकुचा न्याय पंचायत का रहा दबदबा
----बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल आवश्यक
महराजगंज(जौनपुर)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगराह में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे ढेमा व मंहकुचा न्याय पंचायत के छात्रों का दबदबा रहा।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह ने कहा खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है।खेल एवं शारीरिक व्यायाम शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक है।इस दौरान खंड विकास अधिकारी मछली शहर ने कहा सरकारी विद्यालय भौतिक परिवेश के साथ-साथ शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में कान्वेंट व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय को पीछे छोड़ दिया है।ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह एवं एबीएसए महराजगंज अरविंद पाण्डेय ने खेल मैदान में दीपक प्रज्वलित करने के साथ झंडारोहण करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालिका वर्ग में मरखापुर की टीम ने अराजी सवंसा को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। वही कबड्डी बालक वर्ग में भी मरखापुर की टीम ने मजीठी को पराजित कर खिताब जीत लिया।खोखो बालक वर्ग में अंगराह की टीम गोठवां को पछाडकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।खो खो बालिका वर्ग में आशापुर ने कल्याणपुर को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।50 मीटर के बालक वर्ग की दौड़ में आशामूलपुर के शिवम प्रथम स्थान पर रहें।वालिका वर्ग में सवंसा की वंशिका गौतम 50 एवं 200 मीटर में सबसे आगे रही।100 मीटर बालिक वर्ग मे मजीठी के शंकर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।बालिका वर्ग में राजपुर रुखार की नन्दिनी पहले नंबर पर रही।200 मीटर बालक वर्ग में सराय परशुराम के अमन निषाद पहले स्थान पर रहे।पीटी विशेष प्रर्दशन में मरखापुर की टीम पहले नंबर पर रही।
जूनियर स्तर पर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवनगर के सुजीत पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ढेमा की अंशिका उपाध्याय, 200 मीटर बालक वर्ग में मजीठी के शुभम विंद बालिका वर्ग में डंडवा की काजल निषाद पहले नंबर पर रही।400 मीटर बालक वर्ग में मस्थरी के आयुष निषाद व बालिका वर्ग में अंगराह की पटेल पहले नंबर पर रही।जूनियर हाई स्कूल पीटी विशेष प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की टीम विजेता घोषित की गई।
जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में बहाउद्दीनपुर व बालिका वर्ग में ढेमा की टीम पहले नंबर पर रही। खो-खो जूनियर के दोनों वर्गों में ढेमा ने शिवनगर को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
100 मीटर जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में तुरकौली के साहब लाल प्रथम तो सेतापुर के आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे।100 मीटर जूनियर दौड़ बालिका वर्ग में अंगराह की आंचल प्रथम तो सेतापुर की शिवानी पाल द्वितीय स्थान पर रही।50 मीटर बालक वर्ग में बहाउद्दीन पुर के राजन प्रथम तो सेतापुर के लकी द्वितीय स्थान पर रहे। 50 मीटर बालिका वर्ग में गोठवा की मुस्कान यादव प्रथम तथा बहाउद्दीनपुर की शिल्पा पाल द्वितीय स्थान पर रही।200 मीटर बालक वर्ग में अंगराह के प्रांजल प्रथम तथा भरथरी के रोहित द्वितीय स्थान पर रहे।200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में भटौली के मनीष पाल प्रथम तो अंगराह के दिव्यांश वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में मजीठी की काजल प्रथम तथा ढेमा की शिवानी द्वितीय स्थान पर रही ।400मीटर जूनियर में तुरकौली के साहबलाल प्रथम तो मजीठी की काजल मौर्या द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव प्रसाद सिंह एवं संचालन उमा नाथ यादव ने किया।
एआरपी सत्य नारायण यादव, महेंद्र कुमार, जितेंद्र प्रसाद प्राथमिक शिक्षक संघ के उमेंद्र प्रताप सिह,राकेश सिंह,राजेंद्र यादव,सुधांशु दुबे,धर्मेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव,चंद्र प्रकाश मिश्रा, राजमणि गौतम,एलपी कन्नौजिया, रमाशंकर पाल,संजय सिंह,लाल साहब यादव, विरेन्द्र सिंह, रायसाहब सिंह,जंगबहादुर यादव,राजेश उपाध्याय, रामपाल पाल, अविनाश शुक्ला सहित अनेकों अध्यापक मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें