धैर्य संयम आत्मविश्वास से करें विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला
--महिलाएं शक्ति की प्रतीक
--- धैर्य,संयम, आत्मविश्वास से करें विपरीत परिस्थिति का मुकाबला
(जौनपुर)
मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण के तहत जीएस महाविद्यालय गैरी कला में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने कहा विपरीत परिस्थितियों में छात्राओं एवं महिलाओं को धैर्य व संयम से काम लेते हुए अपने परिवार में या महिला प्रकोष्ठ को सूचित करें।पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।एसओ तेजीबाजार संतोष पाठक ने कहा महिला हेल्पडेस्क लाइन पर बालिकाएं एवं महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिला हेल्पलान 112, एवं 1090 पर बालिकाएं लैंगिक भेदभाव या कोई अप्रिय घटना होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। पुलिस में 20% पदों पर महिलाओं है।
लैंगिक भेदभाव एवं उत्पीड़न सहने के बजाय इसका प्रतिरोध करने के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराएं।इसके लिए आप लोग महिलाओं को जागरूक करें।
इस दौरान प्राचार्य कमल चतुर्वेदी,अरविंद सिंह,भानु प्रताप सिंह, दिनेश जायसवाल सहित अभिभावक अध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रहु


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें