नाट्य कला प्रतियोगिता में राजाबाजार बना विजेता

 नाट्य कला प्रतियोगिता में राजाबाजार बना विजेता



महाराजगंज / जौनपुर

लक्ष्मी नाट्य समिति पृथ्वीगंज सराय बीका द्वारा आयोजित नाट्य कला प्रतियोगिता में कला मंच राजा बाजार की टीम विजेता बनी।

उक्त प्रतियोगिता में कोल्हुआ,हरीपुर,पृथ्वीगंज,गनपत पुर, हीरामनिपुर, राजा बाजार, रज्जू पुर, नगुआ पार सहित आठ टीमों ने भाग लिया था।आठ दिवसीय नाट्य कला प्रतियोगिता के समापन पर कला मंच को प्रथम स्थान हेतु ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। श्रीकांत विश्वकर्मा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ।वही राजकुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ नायक एवं देवेंद्र नाथ को सर्वश्रेष्ठ नायिका के लिए पुरस्कृत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान