पुरानी पेंशन मिलने तक अटेवा का संघर्ष रहेगा जारी
पुरानी पेंशन मिलने तक संघर्ष जारी रखेगा अटेवा
महराजगंज(जौनपुर)
श्री जगन्नाथ ज्ञान शिक्षण संस्थान गडेरिहा मे आयोजित अटेवा की बैठक संबोधित करते हुए जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा सभी शिक्षक/कर्मचारी पुरानी पेंशन प्राप्ति के लक्ष्य की ज्वाला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु जी के नेतृत्व में आज पूरे देश में धधक रही है।यह हमारी एकता का ही परिणाम है कि तमाम दबाव एवं हित समूह हमारी बात को वरीयता देते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाए हुए हैं। एक व्यक्ति के स्वर्णिम दिनों के दोहन के उपरांत बुढ़ापे की लाठी थी पुरानी पेंशन। हमारी एकजुटता ही लक्ष्य प्राप्ति को सम्भव बना सकती है। जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी ने कहा हमें सबका सम्मान करते हुए अपने लक्ष्य की दिशा में तन-मन-धन से समर्पित रहना है। पुरानी पेंशन का लक्ष्य प्राप्ति तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा।
अटेवा महाराजगंज ब्लॉक इकाई के संरक्षक रामपाल पाल ने कहा कि आज पेंशन की आवाज मात्र अटेवा ही उठा रहा है।
अटेवा महाराजगंज ब्लॉक इकाई के संयोजक और नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष श्री संदीप यादव जी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए महाराजगंज ब्लॉक के साथियों को बहुत सक्रिय रहने की आवश्यकता है। एक दिन अवश्य सफलता मिलेगी
प्राथमिक शिक्षक संघ के उमानाथ यादव ने कहा अपने हक और सम्मान के लिए युवा कर्मचारियों को आगे आने की आवश्यकता है।देश के विभिन्न राज्यों मे संगठन के संघर्ष की वजह से पेंशन बहाल हुई हैं।
इस दौरान महराजगंज ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे
संयोजक-संदीप कुमार यादव,महामंत्री-प्रदीप कुमार यादव-संगठन मंत्री राकेश उपाध्याय,सोशल नमीडिया प्रभारी-कुंवर सर्वेश प्रताप,हेमंत कुमार गुप्ता,संरक्षक-श्री रामपाल पाल,प्रवक्ता-कुंवर सर्वेश प्रताप,वरिष्ठ उपाध्यक्ष- संदीप सिंह,उपाध्यक्ष- दिनेश पाल,कोषाध्यक्ष- विवेक यादव, मंत्री-अजीत यादव,संजय मौर्या
कार्यकारिणी सदस्य- रोहित यादव, रवींद्रनाथ,पवन यादव ,पंकज यादव, रामकुमार को मनोनीत किया गया।
बैठक में लालमणि यादव,नवीन कुमार गुप्ता,इंदुप्रकाश यादव,गौरव यादव,मनोज कुमार गुप्ता, राम शिरोमण पाल, राम बहादुर गौतम, संजय सरोज, अमरीश पाल, मिथिलेश यादव, बिजेंदर यादव, गौरव यादव, सुरेंद्र यादव विजय कन्नौजिया,कृष्णन यादव, दीपक यादव सहित अनेकों अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश उपाध्याय ने किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें