विद्युत करंट से वृद्ध की मौत


 करेंट की चपेट में आने से मौत।

महराजगंज/ जौनपुर

थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय हीरालाल यादव घर के बगल स्थित पशुशाला में मंगलवार देर शाम जानवरों को देखने गए उसी दौरान चारा मशीन के बगल लगे स्विच बोर्ड से लाइट जलाने के लिए बटन चालू किए ऐसे में करंट उतरने से चपेट में आ गए और मौके पर दम तोड़ दिया ऐसे में कुछ देर बाद मृतक हीरालाल के पौत्र आनंद देखने गया तो वहां दादा हीरालाल यादव झुलस कर गिर पड़े थे और मौत हो चुकी थी। ऐसे में आसपास लोग इकट्ठा हुए घटना के बाद एकसौ बारह नंबर पुलिस को सूचित किया साथ ही एबीएस चौकी इंचार्ज हरीश चंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक हीरालाल के एक ही पुत्र कृष्ण कांत मुम्बई में रहते हैं।घर मे बहू व पौत्र आनन्द अमन शुभम हैं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ऐसे में खान दान के लोगो ने शव का पंचनामा भरकर चचेरे पौत्र अमित यादव  पुलिस को लिखित तहरीर देकर चौकी इंचार्ज द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान