आजाद उम्मीदवार मधु श्रीवास्तव ने सरेआम दिया गोली मारने की धमकी
वाघोड़िया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मधु श्रीवास्तव ने विरोधियों को सरेआम धमकी दी है। उम्मीदवारी भरने से पहले उन्होंने विरोधी गुट को चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी ने मेरे कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ने की हिम्मत की तो मैं घर में घुसकर उसे गोली मार दूंगा।
मैं अभी भी दबंग हूं
मधु श्रीवास्तव
इसके अलावा, मधु श्रीवास्तव ने कहा कि एक स्वतंत्र अधिकारी के रूप में मेरा पलड़ा भारी रहेगा और मैं अभी भी दबंग हूं। मैं साल 1995 में निर्दलीय के रूप में 27,000 वोटों से जीता था और मैं इस बार फिर से 1995 की तुलना में दोगुने वोटों से जीतूंगा।
मधु श्रीवास्तव ने गुजराती जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं की कमेटी ने तय किया है कि हमें स्वतंत्र होकर आगामी विधानसभा में चुनाव लड़ना है। हमारी किसी भी राजनीतिक पार्टी से लड़ाई नहीं है। मैं जिस पार्टी में रहा, उस पार्टी के लिए खूब मेहनत की। अब अगर पार्टी मुझे स्वीकार नहीं करती तो हमें उस पार्टी से नहीं लड़ना है।
आगे मधु श्रीवास्तव ने कहा, मैं पिछले 25 साल से विधायक हूं। इससे पहले भी मैं निगम चुनाव में निर्दलीय चुना गया था। एक विधायक के रूप में भी मैं निर्दलीय चुना गया और फिर भाजपा में शामिल हो गया और फिर से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं और मैं जीतूंगा, मेरे कार्यकर्ता मुझे हिम्मत देते हैं।
वाघोडिया तालुक, वडोदरा जिले का मुख्यालय है, जो वडोदरा लोकसभा में आता है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें