गौशाला के लिए रखा चारा जलकर हुआ राख
गौशाला के लिए रखा चारा जलकर हुआ राख
महराजगंज(जौनपुर)
गौशाला के लिए एकत्रित कर रखा गया हूं एवं पुआल आग से जलकर राख हो गया।
महराजगंज के सवंसा गांव स्थित बाग में गौशाला हेतु 80 कुंटल भूसा एवं 130 गाड़ी पुआल रखा गया था। बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में पूरा चारा जलकर राख हो गया। मौके पर ABS चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक संपूर्ण चारा जलकर राख हो चुका था। गौशाला के लिए रखा इतनी अधिक मात्रा में चारा जलकर राख हो जाने से गौशालाओं के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न होने की आशंका से गौशाला संचालकों की परेशानी बढ़ गई है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें