पिकअप की टक्कर से घायल वृद्धा की मौत
पिकअप के धक्के से घायल वृद्धा की मौत
महाराजगंज(जौनपुर)
नपुर)
पिकअप के धक्के से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के घुसकुरी निवासी लाल देई 67 वर्ष के पुत्र श्याम बिहारी मौर्या गांधीनगर बाजार में सब्जी की दुकान लगाते हैं। लाल देई अपने बेटे की दुकान की देखभाल कर मंगलवार को रात लगभग 8:30 बजे वापस आ रही थी।इसी दौरान गद्दोपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप उन्हें जोरदार टक्कर मारकर चालक गाड़ी सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल वृद्धा को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान 12 घंटे तक मौत से जूझने के बाद बुधवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर सांत्वना देने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई।
उनके पुत्र श्याम बिहारी मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें