पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति-पत्नी व पुत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति-पत्नी व पुत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा
महाराजगंज(जौनपुर)
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पर पुलिस ने आरोपी पति पत्नी व पुत्र के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा।
महराजगंज थाना क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी मंजू देवी ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे पति को कड़े दिन तिवारी को विपक्षी हरिश्चंद्र व संगीता ने 2022 में जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा न्यायालय में बिचाराधीन है। 26 अप्रैल की शाम को विपक्षी हरिश्चंद्र तिवारी उनकी पत्नी संगीता व पुत्र अनुराग मेरे ऊपर दबाव बनाने लगे कि मैं उस मुकदमे में गवाही देने ना जाऊं।मेरे द्वारा मना करने पर संगीता ने प्रेस का वायर कट कर मुझे जान से मारने की कोशिश किया।लेकिन लाइट कट जाने से मेरी जान बच गई। इस दौरान इन लोगों ने मेरे घर घर में रखे खाने पीने के सामानों को नष्ट कर दिया। धमकी दिया कि यदि तुम गवाही करने गई तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। महराजगंज पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महराजगंज पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी व पुत्र के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें