डंपर की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत
डंपर के धक्के से मासूम की मौत
महराजगंज (जौनपुर)
स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे पर डंपर बाइक टक्कर में 7 वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई। डंपर चालक वाहन सहित फरार।परिजनों में मचा कोहराम।
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के इनामी पुर निवासी भारत विश्वकर्मा शुक्रवार को दोपहर में अपने साथ अपनी बेटी पीहू विश्वकर्मा (7 वर्ष) एवं आशीष बिन्द के साथ महराजगंज बेटी की दवा लेने जा रहे थे।जैसे ही वह बाइक से लोंहिंदा चौराहे से महाराजगंज की ओर मुड़े विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।असंतुलित बाइक सड़क पर फिसल गई।इस दौरान घायल पीहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भारत विश्वकर्मा (42 वर्ष )एवं आशीष बिन्द(32 वर्ष)को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गई। पिता भारत विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इकलौती संतान की मौत से परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
महराजगंज (जौनपुर)
भारत विश्वकर्मा की इकलौती संतान की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट चुका है।मां पूजा विश्वकर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है।शादी के वर्षों बाद संतान के रूप में
केवल बेटी होने पर बेटी को ही बेटा मान कर यह परिवार चल रहा था।लेकिन नियत को कुछ और ही मंजूर था। इस परिवार में तीन पीढ़ी बाद कोई बेटी पैदा हुई थी।वह भी असमय ही काल के काल में समा गई।ऐसे में स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें