विवाहिता की तहरीर पर पति जेठ जेठानी ससुर पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
पीड़िता की तहरीर पर पति,जेठ जेठानी, ससुर पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
महराजगंज (जौनपुर)
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, जेठ-जेठानी,ससुर पर दर्ज किया दहेज उत्पादन का मुकदमा।
महराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार निवासी श्याम बिहारी मौर्या की पुत्री शशि कला की शादी बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के चंदा पुर निवासी विजय शंकर के साथ 18 नवंबर 2018 को धूमधाम से संपन्न हुई थी।दोनों से एक पुत्री दिव्या भी है।लेकिन दहेज की मांग को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।इस संदर्भ में शशिकला ने महिला थाना को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 13 नवंबर 2022 को उसके पति ससुर,जेठ - जेठानी दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया। स्त्री धन लेकर घर से बाहर निकाल दिया।बर्षो से मैं मायके में रहती हूं।फोन करने पर दूसरी शादी की धमकी मेरे पति द्वारा दी जाती है। ऐसे में पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें