महराजगंज के मालवीय थे उमाशंकर यादव

 महराजगंज के मालवीय थे उमाशंकर यादव

महराजगंज(जौनपुर)



गड़वारा पूर्व विधायक स्व.उमाशंकर यादव की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर डा.भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रवक्ता सालिक राम यादव ने कहा कि पूर्व विधायक उमाशंकर यादव महराजगंज के मालवीय थे। बालिका शिक्षा के विकास हेतु वे आजीवन प्रयत्नशील रहे। उनके प्रयासों से महराजगंज में इंटर कालेज के साथ साथ महाविद्यालय तक की शिक्षा व्यवस्था पहली बार उपलब्ध कराया था।गरीबों के सुख दुख में हमेशा साथ रहते थे। हजारों प्रतिभावान बालिकाओं हेतु नि: शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आज भी जाने जाते हैं।

इस दौरान सपा नेता जय नाथ यादव ने कहा शिक्षा मंदिर की स्थापना हेतु उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।उनका नाम और काम अमर है । इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया । पूर्व विधायक के ज्येष्ठ पुत्र जय सिंह यादव ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर महावीर यादव,सुरेंद्र कुमार,पप्पू यादव, राजन यादव, एडवोकेट समर बहादुर,अवधेश यादव, प्रफुल्ल यादव, अजय कुमार, विजय कुमार सहित लोग रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान