केनरा बैंक के सहयोग से सरकारी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ
केनरा बैंक के सहयोग से सरकारी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा
महराजगंज (जौनपुर )
पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकारी विद्यालयों को भले ही कमतर दिखाया जा रहा है।लेकिन सरकारी विद्यालय से पढे छात्र आज भी बड़े पदों को सुशोभित कर रहे हैं। उक्त बातें केनरा बैंक के वाराणसी मंडल डिविजनल मैनेजर राघवेंद्र एच एस ने कंपोजिट विद्यालय राजा बाजार में केनरा बैंक के सहयोग से कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए कहा प्रचार तंत्र आज भले ही परिषदीय विद्यालयों को कमतर कर दिखा रहा है।लेकिन इसी विद्यालय के छात्र इंद्रजीत जी केनरा बैंक के एजीएम पद को सुशोभित कर रहे हैं। उनकी इच्छा थी हम हम भले ही स्कूली शिक्षा के दौरान कंप्यूटर शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकें।लेकिन इस समय के बच्चों को इसका अभाव ना रहे। ऐसे में इस विद्यालय में गरीब छात्रों को कंप्यूटर तकनीक की शिक्षा प्रदान करने हेतु केनरा बैंक ने अपने लाभांश से स्कूल में कंप्यूटर लैब की स्थापना किया है।जहां छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध होगी। समाज के उच्च वर्ग के लोगों को गरीब छात्रों की शिक्षा हेतु आगे आकर सहयोग करना चाहिए। तांकि बड़े घर के बच्चों के साथ-साथ गरीब बच्चे भी आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सके।
इस दौरान शाखा प्रबंधक विपुल कुमार राय प्राथमिक शिक्षक संघ महाराजगंज अध्यक्ष उमेंद्र प्रताप सिंह,प्रधानाध्यापक राजमणि गौतम,राधेश्याम सरोज, विजय बहादुर यादव,सजल सिंह, कुलदीप शर्मा, कमलेश चौहान,छोटेलाल मौर्य, सुरेश बिन्द आदि अनेको अभिभावक अध्यापक मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें