बच्चों के विवाद में हुई मारपीट तीन घायल,आठ महिलाओं समेत 12 पर दर्ज हुआ मुकदमा
बच्चों के विवाद में मारपीट तीन घायल 8 महिलाओं समेत 12 पर दर्ज हुआ मुकदमा
तेजी बाजार(जौनपुर)
बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच हुई जमकर मारपीट तीन घायल 8 महिलाओं सहित एक दर्जन पर दर्ज हुआ मुकदमा।
थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी शामिल हों गए।एक पक्ष से रोशनी बेगम ने पुलिस गोदी को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार की शाम शबनम उनकी बेटी मोनू,नेहा,सना ,मैंना एवं मेहरून पत्नी वाले मुझे गाली गलौच दे रहे थे मना करने पर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से शबनम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बच्चों के वि
वाद के बाद बबलू उसके भाई अनीश,सुफियान पत्नी रोशनी पुत्र फैजान व बेटी नाज मुझे लगातार गाली दे रहे थे। मना करने पर उक्त सभी ने मिलकर मुझे व मेरी सास जुबेदा को मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस ने दोनों पक्षों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें