अराजक तत्वों ने तोड़ा शिलापट्ट
अराजक तत्वों ने तोड़ा शिलापट्ट
महराजगंज (जौनपुर)
अराजक तत्व नहीं ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए शिलापट्ट को तोड़ दिया।पूर्व प्रधान की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
थाना क्षेत्र के कोल्हुआ ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2017-18 मैं 14वां वित द्वारा में मुख्य मार्ग से महेंद्र प्रताप सिंह के घर तक खडंजा निर्माण का कार्य किया गया था।जिसकी कुल लागत लगभग ढाई लाख थी।जिसका शिलापट्ट खंड विकास अधिकारी महराजगंज सतीश चंद्र पांडे द्वारा मुख्य मार्ग पर लगवाया गया था।उक्त शिलापट्ट पर ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार सिंह, अवर अभियंता एवं तत्कालीन ग्राम प्रधान का नाम लिखा हुआ था।लेकिन 21 अप्रैल को अराजक तत्वों द्वारा उक्त शिलापट्ट तोड़ दिया गया। इस संदर्भ में पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्य प्रकाश सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि रंजिश बस अराजक तत्वों द्वारा मेरा नाम हटाने की गरज से उक्त शिलापट्ट तोड़कर ग्राम पंचायत संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन 5 दिनों बाद भी पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इस मामले को लेकर गांव के दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें