वहुमुखी प्रतिभाओं के विकास में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण

 बहुमुखी प्रतिभाओ के विकास में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण 

महराजगंज (जौनपुर)

चिल्ड्रेन स्कूल आफ आर्टस में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह ने कहा छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा विकसित करने में अध्यापक और स्कूल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।अध्यापक एक उत्तम वैज्ञानिक,इंजीनियर, डॉक्टर,अधिकारी और जनप्रतिनिधि का निर्माण करता है।एक आदर्श शिक्षक के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित है।छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व नैतिकता की शिक्षा भी आवश्यक है। सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील किया। आसपास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखने पर जोर दिया। खेल-खेल में बच्चों को अनुशासन के साथ-साथ शिक्षा प्रदान करें।बच्चो के उचित शैक्षिक विकास से ही देश का विकास संभव है।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।छात्राओं द्वारा भरतनाट्यम,कृष्णा राधा नृत्य,शिव तांडव,देश प्रेम संबंधी  अभिनय नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। 

इस दौरान प्रणवम स्कूल आफ आर्टस सुजानगंज के प्रबंधक डा.प्रमोद सिंह आदि अनेकों अभिवावक अध्यापक मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान