शट डाउन के बावजूद विजली चालू करने पर लाइनमैन की मौत रोड जाम

 ब्रेकिंग,



करंट से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, हंगामा 


बरईपार, जौनपुर 



शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़े संविदा लाइनमैन की करंट से मौत हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनो, ग्रामीणों ने बरईपार सिकरारा मार्ग जाम कर दिया है। सिकरारा थाना क्षेत्र के महेशपुर खपरहा गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय सेमरी ग्राम सभा सुबह करीब 8:15 बजे हाईटेंशन लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़े थे। कुछ समय बाद ही लाइन में करंट आने से उनकी की मौत हो गई और शव लटक गया। ग्रामीणों ने शव को उतारा साथ ही  उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए है। मौके पर चौकी प्रभारी भीलमपुर ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर डटे हुए, परिजन शव पोस्टमार्टम हेतु देने के लिए तैयार नहीं हो रहे है।

संविदा लाइनमैन मां-बाप का इकलौता पुत्र एवं 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान