धोखाधड़ी के मुकदमे में बस्ती पुलिस ने गांव में कराई मुनादी

 धोखाधड़ी के मुकदमे में बस्ती पुलिस ने गांव में कराई मुनादी 


महाराजगंज(जौनपुर)

 धोखाधड़ी के मुकदमे में वारंट कटने के बावजूद आरोपी के न हाजिर होने पर बस्ती पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवाकर कराई मुनादी।

बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित हलुआपार निवासी पुष्पराज पाल ने न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बर्जी खुर्द निवासी महेंद्र सिंह से उसके पारिवारिक संबंध है। इस गांव का महेंद्र सिंह का रिश्तेदार 24 दिसंबर 2021 को मेरे घर आया। मुंबई में 1 बीएचके फ्लैट 40 लाख में दिलाने की बात कह कर मुझसे ₹700000 एडवांस मांगे। मैंने जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बर्जी खुर्द निवासी आयुष कुमार सिंह के कहने पर आईडीबीआई बैंक स्थित उसके खाते में अपने स्टेट बैंक के खाते से चार लाख ₹10000 24 दिसंबर 2021 को आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पुनः 13 फरवरी 2022 को आयुष कुमार सिंह के फोन पर तस्दीक करने के बाद 290000 रुपए नगद एक व्यक्ति को दिए गए।लेकिन बाद में आयुष कुमार सिंह फ्लैट देने से मुकर गए।पैसा मांगने पर मुझे जान से मारने की धमकी दिया। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर बस्ती पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन वारंट कटने के वावजूद आरोपी आयुष कुमार सिंह के न्यायालय में न हाजिर होने पर पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत गांव में डुगडुगी बजवाकर 12 नवंबर तक आरोपी को न्यायालय में पेश होने का अल्टिमेटम दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान