इश्क में पागल चाची ने भतीजे से रचाई शादी
*चाची ने रचाई भतीजे से शादी*
भागलपुर/बिहार
प्यार अंधा होता है। इश्क में ना तो रिश्तों की परवाह होती है और ना ही उम्र की।
ऐसा ही बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में सामने आया।जहां चाची-भतीजे के बीच प्यार परवान चढा और दोनों शादी की जिद पर अड़ गए।
परिवार वालों के लाख समझाने के बावजूद
नहीं माने चाची और भतीजा तो फिर चाचा ने पुलिस से मांगी मदद।
लेकिन चाची और भतीजे के इश्क पर किसी का जोर नहीं चला। महिला ने अपनी जेठानी के बेटे यानी भतीजे से ही शादी रचा ली।
भागलपुर के मिरहट्टी पंचायत के वीरबन्ना गांव के नंदेश्वरी मांझी की शादी 2017 में हिंदू रीति-रिवाज से मुंगेर जिले के बरदह निवासी मीनाक्षी के साथ हुई थी। शादी के बाद चार वर्षों तक पति-पत्नी का जीवन खुशहाल रहा। लेकिन 2021 में इन दोनों के सुखी वैवाहिक जीवन में मनीष ने प्रवेश किया फिर
धीरे-धीरे मीनाक्षी अपने ही पति के बड़े भाई के बेटे से प्यार कर बैठी। दोनों के प्यार के परवान चढ़ते ही इनके घरवालों को भी पता चल गया। घरवालों ने दोनों को रिश्ते की दुहाई देकर समझाने की लाख कोशिशें की, लेकिन दोनों के सिर चढ़े इश्क के भूत ने इन रिश्तों को भी माना।
कई बार स्वजनों ने मनीष और मीनाक्षी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। आखिर पति नंदेश्वरी मांझी अपने स्वजनों के साथ सुल्तानगंज थाने पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े को थाना बुलाकर समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे। अंततः मीनाक्षी के पति महेश्वरी ने ही सिन्दूर लाकर दिया और देर रात सुल्तानगंज के ही हनुमान मंदिर में दोनों की शादी हो गई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें