संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेमिका को आधी रात बुलाकर दिया या ट्रेन के सामने धक्का

चित्र
 प्रेमिका को आधी रात बुलाकर ट्रेन के सामने दिया धक्का जौनपुर  वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल प्रखंड पर कथरीपुर के पास मंगलवार की सुबह रेल की पटरी पर किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी। लेकिन पुलिस ने12 घंटे के अंदर प्रेमिका की हत्या का कर दिया खुलासा।  प्रेमिका द्वारा शादी हेतु दबाव बनाने पर आजिज प्रेमी ने हत्या की साजिश रच डाली। मिलने के बहाने प्रेमिका को बुलाया। बातचीत करते हुए ट्रेन के आगे धक्का दे द‍िया। मृत क‍िशोरी की उम्र महज़ 15 वर्ष थी। कथरीपुर गांव की रहने वाली किशोरी की मां ने नामजद तहरीर देकर सिकरारा के पुरवां समाधगंज निवासी सनी कुमार के खि‍लाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। बुधवार को भोर साढ़े पांच बजे मिले सुराग पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नीभापुर रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय से आरोपित सनी कुमार को धर दबोचा। पूंछताछ में आरोपी बोला- मैं टाइमपास कर रहा था। लेकिन वह शादी का दबाव बना रही थी। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी स...

हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास व 100000 का जुर्माना

चित्र
 हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को उम्र कैद व एक लाख का जुर्माना वाराणसी एमएलए एमपी कोर्ट ने पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी को कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में आजीवन कारावास व एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। वाराणसी और प्रयागराज में हुआ मुकदमे की सुनवाई लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने इस हत्याकांड को लेकर मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने पर अदालत ने उक्त मुकदमे में फैसले के लिए पांच जून की तिथि मुकर्रर की थी। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम की अदालत में लंबित मुकदमे में पिछली सुनवाई पर मुख्य आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने 41 पृष्ठ में अपनी लिखित बहस अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया था। बचाव पक्ष ने अपनी लिखित बहस में वादी मुकदमा, एक अन्य गवाह व विवेचक द्वारा घटना का समय बताने को लेकर अभियोजन के...

कथा श्रवण व अनुसरण से नष्ट होते हैं पाप व कुविचार

चित्र
 कथा श्रवण एवं अनुसरण से नष्ट होते हैं पाप व कुविचार  तेजी बाजार(जौनपुर) वरचौली  में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वृंदावन से पधारे आचार्य धनंजय जी महाराज ने कहा कथा श्रवण,मनन, चिंतन एवं उसका अनुसरण से कुविचार एवं पाप नष्ट होते हैं। भगवत कथा सुनने के साथ उसका मनन चिंतन करने के साथ हमें उस कथा का अनुसरण भी करना चाहिए। तभी हमें उसका संपूर्ण फल प्राप्त होता है। भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल लीलाओं के माध्यम से हमें बच्चों को अच्छे संस्कार देने की प्रेरणा दिया है।बच्चों को अच्छे संस्कार देकर देश के लिए आदर्श नागरिक तैयार किए जा सकते हैं।जिससे भविष्य में हिंसा,अश्लीलता,व्यसन,भ्रष्टाचार जैसी बुराई या स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी।रावण जैसा विद्वान जब धर्म का अनुसरण छोड़ दिया तो उसका संपूर्ण विनाश हो गया।वीर अभिमन्यु को कथा श्रवण से ही स्वर्ग की प्राप्ति हुई थी।महाभारत के बाद पांडव भी कथा पान के द्वारा ही समस्त पापों से मुक्त हुए थे। इस दौरान आयोजक आनंद तिवारी जनार्दन सिंह, स्वतंत्र कुमार शुक्ला समेत अनेको ग्रामीण श्रोता मौजूद रहे।

कबीर दास ने दिया मानव जीवन को एक नई दिशा

चित्र
 *कबीर की एक एक वाणी से बहती थी संवैधानिक मूल्यों की धारा*   विकास खंड महाराजगंज के ग्राम लमहन में श्रद्धेय रवींद्र कुमार गौतम उर्फ पप्पू जी के दरवाजे पर *संत कबीर दास जी की जयंती का आयोजन कबीर भक्त श्रद्धेय जयराम भगत जी की अध्यक्षता में किया गया* जिसमे बुद्धिस्ट इंडिया ट्रस्ट श्रद्धेय शेरबहादुर गौतम ने बताया की आज से हजारों वर्ष पूर्व इस देश में जब छुआछूत भेदभाव , उत्पीड़न अपनी चरम सीमा पर था तब कबीर दास जी अपनी अपने विचारो / दोहो तथा रचनाओं से समता, स्वतंत्रता , न्याय और बंधुता बढ़ाने का आंदोलन छेड़ा था जिसे हमारे संविधान निर्माताओं ने उसमे कानूनी जामा पहनाने का काम किया , संत कबीरदास जी ने  कहा था की *कबीरा खड़ा बाज़ार में मांगे सबकी खैर ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर*  बुरा जो देखन मैं चला बुरा ना मिलया कोय ज्यों ढूढा मन आपनो तो हमसे बुरा ना कोय  *लोगो में बंधुता प्रेम बढाने के लिए उन्होंने कहा था की प्यार पेड़ो या खेतो में नही उगता या फिर बाजारों में नही मिलता , प्यार पाने के लिए झुकना होता है और प्यार पाने के लिए बिना शर्त प्यार देना आना चाहिए*  कबी...

इश्क में पागल चाची ने भतीजे से रचाई शादी

चित्र
 *चाची ने रचाई भतीजे से शादी* भागलपुर/बिहार   प्यार अंधा होता है। इश्क में ना तो रिश्‍तों की परवाह होती है और ना ही उम्र की। ऐसा ही  बिहार के भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज में सामने आया।जहां चाची-भतीजे के बीच प्‍यार परवान चढा और दोनों शादी की जिद पर अड़ गए। परिवार वालों के लाख समझाने के बावजूद नहीं माने चाची और भतीजा तो फिर चाचा ने पुलिस से मांगी मदद।  लेकिन चाची और भतीजे के इश्क पर किसी का जोर नहीं चला। महिला ने अपनी जेठानी के बेटे यानी भतीजे से ही शादी रचा ली। भागलपुर के मिरहट्टी पंचायत के वीरबन्ना गांव के नंदेश्वरी मांझी की शादी 2017 में हिंदू रीति-रिवाज से मुंगेर जिले के बरदह निवासी मीनाक्षी के साथ हुई थी। शादी के बाद चार वर्षों तक पति-पत्नी का जीवन खुशहाल रहा। लेकिन 2021 में इन दोनों के सुखी वैवाहिक जीवन में मनीष ने प्रवेश किया फिर  धीरे-धीरे मीनाक्षी अपने ही पति के बड़े भाई के बेटे से प्यार कर बैठी। दोनों के प्यार के परवान चढ़ते ही इनके घरवालों को भी पता चल गया। घरवालों ने दोनों को रिश्ते की दुहाई देकर समझाने की लाख कोशिशें की, लेकिन दोनों के सिर चढ़े इ...