मड़ियाहूं में निर्दल प्रत्याशी का रहा जलवा

मड़ियाओं में निर्दल प्रत्याशी का जलवा
 मड़ियाहूं /जौनपुर


मड़ियाहूं में इस बार लोगों ने सपा भाजपा और बसपा के उम्मीदवारों को नकारते हुए निर्दल प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन रुखसाना कमाल को दूसरी बार विजई बनाया।
पूर्व चेयरमैन निर्दल प्रत्याशी रुखसाना बेगम को 6754 मत मिले ।वही दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी सोनी जायसवाल को 5256 मत मिले ।इस प्रकार रुखसाना 1498 मतों के अंतर से विजई घोषित की गई। जबकि समाजवादी पार्टी की फरहत को 548 मतो से संतोष करना पड़ा ।45 लोगों ने नोटा को चुना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान