शादी में दावत का लुत्फ उठाना पड़ा भारी बाइक हुई गायब

 शादी में भोजन का लुत्फ उठाना पड़ा भारी, बाइक हुई गायब

तेजी बाजार(जौनपुर)

शादी में निमंत्रण देने बाइक से जाना एवं भोजन का लुफ्त उठाना पड़ा भारी। बदमाशों ने उड़ाई बाइक। पुलिस जांच में जुटी।

सुजानगंज थाना क्षेत्र के एकहुआ निवासी इसरार अहमद सोमवार की रात  अपने गांव में घर से 750 मीटर दूर अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक से निमंत्रण देने गए थे।बाइक लॉक कर निमंत्रण लिखाने के बाद भोजन करने लगे।जब वापस उस स्थल पर पहुंचे तो वहां से बाइक गायब देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने मामले की सूचना सुजानगंज पुलिस को दिया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान