राय रतन बहादुर आईटीआई में 300 को मिला रोजगार


 राय रतन बहादुर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पर 300 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार 

 (जौनपुर)

 महराजगंज स्थित राय रतन बहादुर सिंह औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र गद्दोपुर में आयोजित रोजगार मेला में प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 300 प्रशिक्षकों को चयनित किया गया। 

रोजगार मेले का प्रबन्धक भाजपा नेता प्रमुख पति विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा पहली वार इस ग्रामीण क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार दिया गया। जिसमें अडानी ग्रुप ने 120,मदरसन ने 110,टाटा एडवांस ने 40 ,लावा 20 ,महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा 30 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया।

।मौैके पर व्यवस्थापक बच्चा सिंह, अभिषेक राहुल सिंह, रत्नेश चौहान शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान