फल विक्रेता के बेटे ने इंटर की परीक्षा में बनाया टॉप टेन में स्थान
फल विक्रेता का बेटा टॉप टेन में
महराजगंज (जौनपुर)
फल विक्रेता के बेटे ने प्रतापगढ़ जनपद के इंटर परीक्षा में टॉप टेन में जगह बना कर यह साबित कर दिया कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती।
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज महादेव नगर के छात्र दीपांशु जायसवाल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में 476 अंक प्राप्त कर 95.2% अंकों के साथ प्रतापगढ़ जनपद की टॉप टेन की सूची में छठा स्थान प्राप्त किया।दीपांशु जनपद जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के रामनगर उपधान के निवासी है।दीपांशू ने महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ प्रतापगढ़ जनपद में छठा स्थान प्राप्त किया।इनके पिता मुंबई में फल बेचने का कार्य करते हैं।जबकि मां गृहणी है।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें