सम्राट अशोक की मनाई गई जयंती
सम्राट अशोक मनाई गई जयंती
---------------------------------------
तेजी बाजार के सरायविभार ग्राम पंचायत में मौर्य बस्ती के नेतृत्व में सम्राट अशोक की 2327 वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गई।
इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के तौर पर कप्तान(सिद्धान्त) ने सम्राट अशोक के गौरवशाली इतिहास पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। महान दल के वरिष्ठ नेता सभाजीत मौर्य,प्रधान जगदीश उपाध्याय ने भी कॉर्यक्रम को संबोधित किया।
कप्तान(सिद्धान्त) के संचालन में इस कॉर्यक्रम में सुनील मौर्या, राकेश मौर्या,लक्ष्मण मौर्या, डा०वीरेन्द्र मौर्य,प्रवीण मौर्य,श्रीचन्द मौर्य सहित सैकड़ों मौर्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें