पवन पाठक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयनित

 पवन पाठक  सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयनित


महाराजगंज/जौनपुर



 महराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हुपुर केवटली निवासी पवन पाठक पुत्र लालता प्रसाद पाठक का चयन लोअर पीसीएस के सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ जिससे परिजनों और क्षेत्रिय लोगो ने मिठाई बाटकर खुशियां मनाई। गुरूवार परिणाम की सूचना मिलते ही परिजनों ने खुशी छा गई । इनकी प्रारंभिक शिक्षा महराजगंज प्राथमिक विद्यालय,2007 में ग्रेजुएट सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर से करने के बाद प्रयाग में रहकर तैयारी कर रहे थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान