एमपी जीआईसी प्रवक्ता में मिली 11वीं रैंक

महराजगंज (जौनपुर)

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित जीआईसी प्रवक्ता की प्रतियोगी परीक्षा में किसान के बेटे को ग्यारहवीं रैंक मिलने पर पूरे गांव में प्रसन्नता फैल गई।

महाराजगंज के इब्राहिमपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह (कप्तान सिंह) अपने बेटों को शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन का भी कार्य किया। इनकी मेहनत रंग लाई। दीपक सिंह का चयन जीआईसी में जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर ग्यारहवीं रैंक के साथ हुआ। इनके तीनों ही पुत्र प्रवक्ता के पद पर चयनित हो चुके हैं। ऐसे में पुत्रों की सफलता के पीछे एक किसान पिता की छिपी हुई  मेहनत की प्रशंसा ग्रामीण एवं क्षेत्र जनों द्वारा जमकर की जा रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के उमा नाथ यादव, उमरेंद्र प्रताप सिंह,राजेंद्र यादव ने इस सफलता के लिए पिता एवं पुत्र को बधाई दिया है।




 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान