संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुंवर जयसिंह के मुंबई आगमन पर कृपाशंकर सिंह ने किया सम्मान

चित्र
मुंबई। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक, राजपूत सेवा समिति जौनपुर के संरक्षक तथा अखंड राजपूताना सेवा संघ के संरक्षक कुंवर जय सिंह के मुंबई आगमन पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने बांद्रा स्थित अपने आवास पर गणपति बप्पा की मूर्ति देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विजय (राजू ) सिंह लालजी सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कृपाशंकर सिंह ने कुंवर जय सिंह के सामाजिक और शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए उनके पूर्वजों को भी याद किया। अपने जमाने में शानदार एथलेटिक रहे कुंवर जय सिंह ने विभिन्न खेलों में अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाई। कृपाशंकर सिंह के कार्यों और व्यवहार की सराहना करते हुए कुंवर जयसिंह ने उन्हें अजातशत्रु बताया।

एमपी जीआईसी प्रवक्ता में मिली 11वीं रैंक

चित्र
एमपी जीआईसी प्रवक्ता में मिली 11 वीं रैंक, प्रसन्नता महराजगंज (जौनपुर) मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित जीआईसी प्रवक्ता की प्रतियोगी परीक्षा में किसान के बेटे को ग्यारहवीं रैंक मिलने पर पूरे गांव में प्रसन्नता फैल गई। महाराजगंज के इब्राहिमपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह (कप्तान सिंह) अपने बेटों को शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन का भी कार्य किया। इनकी मेहनत रंग लाई। दीपक सिंह का चयन जीआईसी में जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर ग्यारहवीं रैंक के साथ हुआ। इनके तीनों ही पुत्र प्रवक्ता के पद पर चयनित हो चुके हैं। ऐसे में पुत्रों की सफलता के पीछे एक किसान पिता की छिपी हुई  मेहनत की प्रशंसा ग्रामीण एवं क्षेत्र जनों द्वारा जमकर की जा रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के उमा नाथ यादव, उमरेंद्र प्रताप सिंह,राजेंद्र यादव ने इस सफलता के लिए पिता एवं पुत्र को बधाई दिया है।  

अध्यापकों को नि:शुल्क कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने हेतु अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उ0प्र0) के आह्वान पर जिला इकाई जौनपुर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बेसिक शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा दिए जाने के निर्देश तथा इस संबंध में  ट्वीट करके 100 दिन के भीतर कैशलेस चिकित्सा दिए जाने के आश्वासन के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा इसकी अवहेलना करने और कैशलेस  चिकित्सा की बजाय सशुल्क बीमा पॉलिसी का विभागीय आदेश जारी किये जाने का विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उ0प्र0) के आह्वान पर जौनपुर इकाई ने जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपते हुए शासन से मांग उठाई  राज्य कर्मचारियों की भाँति बेसिक शिक्षकों/परिषदीय कर्मचारियों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री तथा बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय के ट्वीट का हवाला देते हुए जिला संयोजक श्री सत्येंद्र सिंह राणा ने कहा कि शासन स्तर से बेसिक शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 100 कार्यदिवसों में कैशलेस चिकित्सा दिए जाने का आश्वासन देते हुए ट्वीट किया गया था किंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त प्रकरण ...

आजीवन दादी ने नहीं किया दवाओं का प्रयोग

चित्र
हीं प्र्् (जौनपुर) बढ़ते प्रदूषण,कीटनाशकों एवं रसायनों के बढ़ते प्रयोग के कारण आदमी की औसत उम्र जहां मात्र 60 वर्ष मानी जा रही है।वही 110 वर्ष तक जीवित रह कर दादी ने एक रिकॉर्ड कायम किया। महराजगंज के इब्राहिमपुर निवासी 110 वर्षीया सकीना खातून पत्नी अशरफ अली रसायनिक एवं एलोपैथिक दवाओं का प्रयोग अपने जीवन काल में कभी नहीं किया। जहां लोग प्रतिदिन सुबह-सुबह रसायन मुंह में भरकर मंजन करते हैं।लेकिन दादी आज भी दातुन से ही अपना दांतो को साफ करती रहीं। उन्होंने अपने जीवन काल में कभी भी मांसाहार का प्रयोग नहीं किया। केवल शाकाहार के भरोसे इतनी लंबी उम्र तक जीवन जीकर उन्होंने साबित कर दिया कि शाकाहार के भरोसे भी लंबा जीवन जिया जा सकता है। इस प्रकार प्राकृतिक जड़ी बूटियों के भरोसे रह कर बिना दवाओं के प्रयोग किए 110 वर्ष तक जीवन जीकर दादी ने लोगों के लिए एक मिसाल कायम किया कि हमें भी रासायनिक दवाओं एवं रसायनों पर अपनी निर्भरता कम करनी चाहिए।तभी  हम अपनी उम्र बढ़ा सकते हैं।

पुरानी पेंशन पर केंद्र सरकार कर रही मंथन

 पीएम मोदी का एक और "मास्टर स्ट्रोक"...! पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर जल्द हो सकता बड़ा फैसला ?   केंद्र सरकार कर रही OPS को लेकर जबरदस्त "होमवर्क" इसको लेकर दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा  पीएम मोदी जुट गए हैं 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों में  और जल्द ही कर्मचारियों के हित में केंद्र ले सकती बड़ा फैसला  नई पेंशन योजना (NPS) को रद्द कर पुरानी पेंशन (OPS) लागू कर सकती केंद्र सरकार जानकार सूत्रों की माने तो इसको लेकर हाल ही में हुई वित्त मंत्रालय की गोपनीय बैठक  बैठक में पुरानी और नई पेंशन योजनाओं को लेकर हुआ मंथन  केंद्र सरकार तलाश रही OPS के लिए वित्त की व्यवस्था के रास्ते  और पीएमओ से वित्त मंत्रालय को भी दिया जा चुका आदेश बैठक में यह भी चर्चा कि कैसे राज्य सरकारें OPS से बना रहीं अपना वोट बैंक ? इस एजेंडे पर वित्त मंत्रालय को काम करने के पीएमओ ने दिए आदेश

ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

चित्र
 मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों का ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन  महराजगंज( जौनपुर ) महराजगंज ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर ग्राम रोजगार सेवको का प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई मे किया गया जिसमे ग्राम रोजगार सेवको ने अपने हक और अधिकारो की मांग करते हुए खण्डविकास अधिकारी को पत्रक सौपा !  पत्रक मे मनरेगा के समस्त कार्य अभिलेखो का रखरखाव श्रमिको की उपस्थिति मस्टर रोल पर अंकन कार्यो का जियो टैग करना ये सभी कार्य ग्राम रेजगार सेवको पर निहित है हेै   प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक कराने जाने की मांग की है प्रदर्शन मे संतोष मिश्र, चंदनराव दुष्यन्त सिह कुसुम सिह संजू बर्मा, सीमा सिह, रेखापाल, गीता यादव, मूलचन्द सरोज, गणेश मिश्र, सोभावती, पवन कुमार, विकास सिह, कबिता सिह, अभिषेक कुमार, संगीता पटेल, प्रमीला यादव आदि सभी ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।