अश्लील वीडियो कॉलिंग के बाद ब्लैकमेल कर किशोर से वसूले लाखों रुपए

 अश्लील वीडियो कॉलिंग कर किशोर से वसूले दो लाख

तेजी बाजार(जौनपुर)

 फेसबुक मैसेंजर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेज कर अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का गिरोह लगातार सक्रिय है और लोग इसके शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार अश्लील वीडियो कॉलिंग के द्वारा  किशोर को ब्लैकमेल कर जालसाजो ने वसूले ₹ 229137।

महराजगंज स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ के छात्र से जालसाजो ने अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए पहले बात किया। फिर उसे वीडियो क्लिप फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ऐसे में ब्लैकमेलरों के जाल में फंस कर  छात्र ने अपने पिता के मोबाइल फोन से गूगल पे फोन पे के माध्यम से जालसांजो को कुल 229137 रुपए ट्रांसफर कर दिए।किशोर के पिता बदलापुर में कृषि विभाग में बरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं।जब वह बदलापुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाते से रुपए निकालने पहुंचे तो खाते से इतनी बड़ी रकम निकलने की जानकारी होने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।वह घर पहुंचकर अपने बेटे से इस संदर्भ में पूछताछ करना शुरू किया तो फिर धीरे-धीरे पूरा राज खुल गया कि किस प्रकार अज्ञात बदमाश गुरतेज सिंह विनोद कुमार पाठक कुशल शर्मा ज्योति शर्मा उसे ब्लैकमेल कर उससे 229137 रुपए हड़प लिए। ऐसे में पिता ने सर्विलांस टीम से संपर्क कर बदलापुर थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने जालसाजों के विरुद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर चयनित होने पर प्रसन्नता

सरकारी स्कूलों में मिलती है संस्कारवान शिक्षा

भगवान से भी ऊचा होता है गुरु का स्थान